चंडीगढ़: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने शुक्रवार को पंचकूला स्थित शक्तिपीठ माता मनसा देवी मंदिर और फिर गुरुद्वारा नाडा साहिब में माथा टेका. इस दौरान वह कुछ बीमार लोगों से भी मिले. रॉबर्ट वाड्रा ने इस दौरे को अपनी धार्मिक यात्रा बताया. उन्होंने कहा कि वह समय-समय पर विभिन्न धार्मिक स्थलों पर आवाजाही करते हैं. रॉबर्ट वाड्रा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के संबंध में भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
'विपक्ष को तंग कर रही बीजेपी': रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब से अस्तित्व में आई, तभी से विरोधी दलों को तंग करती आई है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को भी राजनीतिक तरीका बताया. उन्होंने कहा कि यह भाजपा का तंग करने का एक तरीका है, जो भाजपा हमेशा करती है.
पहली बार बुलाने पर होना चाहिए था पेश: रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को खुद जांच एजेंसी के पास पहुंचना चाहिए था. ऐसा नहीं होना चाहिए था कि उन्हें नौ बार बुलाना पड़ता. हालांकि उनके साथ जो हुआ उसके मद्देनजर उनकी कुछ अपनी सोच रही होगी. उन्होंने कहा कि यदि अरविंद केजरीवाल ने कुछ गलत नहीं किया है तो उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है.