सिरसा: शुक्रवार को देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया गया. इस मौके पर हरियाणा के सिरसा जिले में इंडियन नेशनल लोकदल यानी इनेलो ने आदित्य देवीलाल चौटाला और अर्जुन चौटाला के स्वागत में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में पाकिस्तान के सांसद अब्दुल रहमान ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. इनेलो नेता अभय चौटाला ने उनको इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता दिया था.
हरियाणा पहुंचे पाकिस्तानी सांसद: पाकिस्तानी सांसद अब्दुल रहमान ने कहा "आपने जो मोहब्बत दी, आखिरी सांसों तक याद रहेगी. मैं यहां आकर अच्छा महसूस कर रहा हूं. कर्ण और अर्जुन मेरे भतीजे जैसे हैं. मैं गांव चौटाला के लोगों को दिवाली की बधाई देता हूं. मैं यहां आपको दिवाली की शुभकामनाएं और आदित्य और अर्जुन को जो कामयाबी मिली है, उसकी मुबारकबाद देने आया हूं. मेरे या मेरे परिवार में जब भी खुशी हुई या दुख हुआ, तो चौटाला परिवार हमेशा मुझे आगे खड़ा मिला."
सिरसा में इनेलो के कार्यक्रम में हुए शामिल: इंडियन नेशनल लोकदल के सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने कहा "मैं पाकिस्तान के सांसद को अपने गांव में आने पर बधाई देता हूं. इन विकट परिस्थितियों और दिवाली जैसे पवित्र त्योहार पर वो गांव में आए हैं. इससे भारत-पाकिस्तान के बीच दूरियां कम होंगी. अब्दुल रहमान भारत पाकिस्तान के बीच दूरियां कम करवाने में योगदान करेंगे."
अभय चौटाला ने दिया था न्योता: इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा "पाकिस्तान से सांसद हमारे बीच दिवाली के त्योहार में शामिल होने आए हैं. मैंने इनसे टेलीफोन पर चर्चा की थी कि हम कई दिनों से मिल नहीं पाए. मैंने कहा कि आप अर्जुन की सगाई में आए थे, इसके बाद मिले नहीं. आप हमारे पास दिवाली पर आएं. जैसे ही मैंने रिक्वेस्ट की, तो तुरंत मेरी बात को मान लिया."
अर्जुन चौटाला और आदित्य चौटाला के सम्मान में रखा था कार्यक्रम: हरियाणा विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल ने सभी 90 सीटों में दो सीटों पर जीत दर्ज की है. अभय चौटाला के बेटे अर्जुन चौटाला ने रानियां और आदित्य देवीलाल ने डबवाली सीट से जीत दर्ज की है. दोनों के स्वागत के लिए इनेलो ने दिवाली की शाम अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के लिए पाकिस्तान के सांसद अब्दुल रहमान को न्योता दिया गया था.
ये भी पढ़ें- 1 नवंबर को मना रहे हैं दिवाली, नोट कर लें लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त और विधि