करनाल: करनाल के लाडवा इंद्री रोड पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ट्रक का टायर पंचर होने पर टायर बदलते समय ये हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रॉले ने ट्रक ड्राइवर और हेल्पर को बुरी तरह कुचल दिया. ट्रॉला दोनों को दूर तक घसीटता ले गया, जिससे दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.
ट्रॉला चालक फरार : घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा की मदद से ट्रॉले के नीचे से दोनों मृतकों के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवाया. टक्कर मारने वाला आरोपी ट्रॉला चालक मौके से फरार है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
हाइड्रा की मदद से निकाला गया शव : मृतक ड्राइवर के चचेरे भाई जाकिर ने बताया कि दोनों मृतकों की उम्र 34 वर्ष के आसपास थी. उसका चचेरा भाई इमरान के साथ हेल्पर अरुण काम करता था. दोनों गाड़ी लेकर कोटा से शामली उत्तर प्रदेश जा रहे थे. इसी दौरान करनाल में लाडवा इंद्री रोड पर गाड़ी का टायर पंचर हो गया था. ऐसे में दोनों टायर बदल रहे थे कि अचानक पीछे से आ रहे तेज ट्रॉले ने उनको कुचल दिया. हादसा इतना खतरनाक था कि हाइड्रा की मदद से दोनों के शव को ट्राले के नीचे से निकाला गया. ये घटना आज सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है.
ट्रॉले में भरी हुई थी बजरी : इंद्री थाने के जांच अधिकारी लखविंदर ने बताया कि पुलिस को एक्सीडेंट की सूचना मिली थी. हाइड्रा की मदद से दोनों मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया है. जिस ट्राले ने इनको कुचला है, उसमें बजरी भरी हुई थी. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : पेट्रोल पंप में घुसी बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली, मशीनें क्षतिग्रस्त, सीसीटीवी में कैद हादसा