ETV Bharat / bharat

हरियाणा के झज्जर में मकान में लगी आग, पति-पत्नी जिंदा जले, बच्चों की हालत गंभीर

झज्जर में एक मकान में आग लगने से पति-पत्नी की जलकर मौत हो गई. वहीं, तीन बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.

Fire breaks out house in Jhajjar
झज्जर में आधी रात को मकान में लगी आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 3, 2024, 12:03 PM IST

झज्जरः झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के एक मकान में शनिवार देर रात आग लग गई. इस आग में जलकर पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों का आग के धुएं से दम घुटने लगा. तीनों का इलाज चल रहा है. वे आईसीयू में हैं और हालत गंभीर बनी हुई है. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने दोनों पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

कमरे में लगी आग से पति-पत्नी की मौत: दरअसल ये पूरी घटना झज्जर जिले के बहादुरगढ़ लाइनपारा थाना क्षेत्र की है. यहां छोटू राम नगर के एक कमरे में अचानक आग लग गई. इस आग में पति-पत्नी की जलकर मौत हो गई. मृतक बिहार के नवादा जिला का निवासी था. वहीं, दूसरे कमरे में उनके बच्चे सो रहे थे. सभी की हालत गंभीर है. दम घुटने के कारण तीनों की हालत बेहद खराब हो गई थी. बच्चों को बहादुरगढ़ के जीवन ज्योति अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. वहीं, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भेजा गया है.

मैं अपने बेटे, बहू और पोतों के साथ यहां किराए के मकान में रह रहा हूं. मेरा बेटा सिंटू सब्जी बेचने का काम करता था. रात को सभी आराम से सोए थे. अचानक मेरी आंख खुली तो चारों तरफ धुआं ही धुआं फैला हुआ था. मैने दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन दरवाजा नहीं खुला. मैंने छत से बाहर छलांग लगाई. बाद में पड़ोसियों की मदद ली. हालांकि तब तक काफी देर हो चुका था. बेटा बहु की मौत हो गई थी. बच्चों की हालत गंभीर है. इलाज चल रहा है. -पांगों महतो, मृतक के पिता

जांच में जुटी पुलिस: बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही लाइनपार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आग लगने की यह घटना कोई हादसा है या फिर साजिश. पुलिस ने मृतक के पिता के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में दिवाली की रात लगी भीषण आग, पटाखे की चिंगारी से दुकान जलकर खाक

ये भी पढ़ें: नूंह में राजस्थान की बस में लगी भीषण आग, लोगों में मची अफरा-तफरी, काले धुएं के गुबार से ढंका आसमान - Massive fire in Bus in Nuh

झज्जरः झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के एक मकान में शनिवार देर रात आग लग गई. इस आग में जलकर पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों का आग के धुएं से दम घुटने लगा. तीनों का इलाज चल रहा है. वे आईसीयू में हैं और हालत गंभीर बनी हुई है. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने दोनों पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

कमरे में लगी आग से पति-पत्नी की मौत: दरअसल ये पूरी घटना झज्जर जिले के बहादुरगढ़ लाइनपारा थाना क्षेत्र की है. यहां छोटू राम नगर के एक कमरे में अचानक आग लग गई. इस आग में पति-पत्नी की जलकर मौत हो गई. मृतक बिहार के नवादा जिला का निवासी था. वहीं, दूसरे कमरे में उनके बच्चे सो रहे थे. सभी की हालत गंभीर है. दम घुटने के कारण तीनों की हालत बेहद खराब हो गई थी. बच्चों को बहादुरगढ़ के जीवन ज्योति अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. वहीं, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भेजा गया है.

मैं अपने बेटे, बहू और पोतों के साथ यहां किराए के मकान में रह रहा हूं. मेरा बेटा सिंटू सब्जी बेचने का काम करता था. रात को सभी आराम से सोए थे. अचानक मेरी आंख खुली तो चारों तरफ धुआं ही धुआं फैला हुआ था. मैने दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन दरवाजा नहीं खुला. मैंने छत से बाहर छलांग लगाई. बाद में पड़ोसियों की मदद ली. हालांकि तब तक काफी देर हो चुका था. बेटा बहु की मौत हो गई थी. बच्चों की हालत गंभीर है. इलाज चल रहा है. -पांगों महतो, मृतक के पिता

जांच में जुटी पुलिस: बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही लाइनपार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आग लगने की यह घटना कोई हादसा है या फिर साजिश. पुलिस ने मृतक के पिता के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में दिवाली की रात लगी भीषण आग, पटाखे की चिंगारी से दुकान जलकर खाक

ये भी पढ़ें: नूंह में राजस्थान की बस में लगी भीषण आग, लोगों में मची अफरा-तफरी, काले धुएं के गुबार से ढंका आसमान - Massive fire in Bus in Nuh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.