जयपुर. जिले में जमवारामगढ़ के आंधी इलाके में हाईवे पर बोलेरो और जीप की भयंकर भिड़ंत हो गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही आंधी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आंधी सीएचसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इनमें से तीन गंभीर घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर रेफर कर दिया गया है. मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं.
जमवारामगढ़ डीएसपी प्रदीप गोयल के मुताबिक गुरुवार को आंधी थाना इलाके में डांगरवाड़ा के पास मनोहरपुर- दौसा हाईवे पर एक जीप और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आंधी सीएचसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इनमें से तीन को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं, मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे. बोलेरो सवार चारों मृतक दौसा निवासी बताए जा रहे हैं. वहीं, जीप में सवार लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं.