हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

हिसार में कोहरे का कहर, कार और ट्रक के पलटने से 2 की मौत, चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा - ROAD ACCIDENT IN HISAR

Road Accident in Hisar: शनिवार सुबह उकलाना में हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा हो गया.

Road Accident in Hisar
Road Accident in Hisar (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 4, 2025, 10:34 AM IST

Updated : Jan 4, 2025, 11:01 AM IST

हिसार: शनिवार सुबह उकलाना में हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा हो गया. यहां घने कोहरे के चलते ट्रक और कार पर पलट गई. इसके अलावा एक अन्य कार इन दोनों वाहनों की चपेट में आ गई. इस हादसे में अभी तक 2 लोगों की मौत हो गई है. कई लोगों के ट्रक के नीचे दबने की आशंका है.

हिसार में सड़क हादसा: चश्मदीदों ने बताया कि घने कोहरे के चलते उकलाना के सुरेवाला चौक पर ये हादसा हुआ. लोगों के मुताबिक कार नरवाना की तरफ से आ रही थी. हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर घने कोहरे की वजह से कार डिवाइडर से टकरा गई. दुर्घटनाग्रस्त कार को देखने के लिए लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. इसके बाद एक ट्रक भी असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त कार और उसके आस पास खड़े लोगों पर गिर गया.

हिसार में सड़क हादसा, कार और ट्रक के पलटने से 2 की मौत (Etv Bharat)

सड़क हादसे में दो की मौत: एक अन्य कार भी इस हादसे का शिकार हुई है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोगों के ट्रक के नीचे दबे होने की आशंका है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. अभी तक पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. प्रशासन स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है.

ये भी पढ़ें- अंबाला में नए साल के जश्न के बाद बड़ा हादसा, खाई में गिरने से कार के परखच्चे उड़े - ROAD ACCIDENT IN AMBALA

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में पुलिसकर्मियों पर हमला, ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, एक की हालत गंभीर, कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - VILLAGERS ATTACKED PATAUDI POLICE

Last Updated : Jan 4, 2025, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details