मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

मध्यप्रदेश में मौत का घाट: डिंडौरी सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत, सीएम ने कहा 4-4 लाख रुपए मुआवजा देंगे

Road Accident In Dindori 14 Killed: एमपी के डिंडोरी में शाहपुरा थाना क्षेत्र के घाट सेक्शन में तड़के भीषण रोड एक्सिडेंट हुआ. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना बिछिया पुलिस चौकी के अंर्तगत बड़झर घाट में हुई जहां अनियंत्रित पिकअप वाहन सड़क से 20 फीट नीचे खाई जा जा गिरा.

Road accident in dindori 14 killed
डिंडौरी में 14 लोगों की मौत 4 लाख रुपए मुआवजा मिलेगा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 8:14 AM IST

Updated : Feb 29, 2024, 1:12 PM IST

डिंडौरी सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत

डिंडौरी.डिंडौरी में भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है, जिसमें 14 लोगों की दर्दनात मौत हो गई है. वहीं 21 से ज्यादा हादसे में घायल बताए जा रहे हैं. हादसा शाहपुरा थाना की बिछिया पुलिस चौकी अंर्तगत बड़झर घाट पर हुआ है. जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर पलटने से 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ने बताया कि बिछिया पुलिस चौकी क्षेत्र के अमाही देवरी गांव के रहने वाले लोग मंडला चौक कार्यक्रम में गए थे. घुघरी से लौटते समय अचानक पिकअप वाहन क्रमांक MP-20-GB-4146 अनियंत्रित होकर खेत में 20 फीट नीचे जा गिरा.

कलेक्टर ने की 14 मौतों की पुष्टि

डिंडौरी कलेक्टर (Dindor collector) विकास मिश्रा ने हादसे को लेकर कहा, 'हादसे में 14 लोगों की जानें गई हैं और 21 घायल हैं. घायलों को नजदीकी शाहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है'. बता दें कि घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

मंडला से मसूर घुघरी उत्सव से लौट रहे थे लोग

सुबह सुबह हुए इस दर्दनाक हादसे में शामिल लोग मंडला जिले के बरहो से लौट रहे थे. ये सभी वहां एक लोकल कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे. इलाके में मसूर घुघरी चौक नाम से एक उत्सव का आयोजव किया गया था. तेज रफ्तार पिकअप वाहन घाट इलाके में पलट गया जिसमें 14 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई वहीं 20 घायल अब भी अस्पताल में भर्ती हैं.

सीएम डॉ. मोहन यादव ने जताया शोक, किया मुआवजे का एलान

डिंडौरी में हुए भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की आकस्मिक मौत पर मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने कहा, ' घटना में हताहत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.' बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके डिंडौरी पहुंच रहीं हैं.

Read more -

डिंडोरी जिले के बैगाओं को नहीं मिल पाएगा पीएम जन मन योजना का लाभ, सर्वे के बावजूद सूची से 155 गांव गायब

रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा, ट्रक और बाइक की टक्कर में तीन की मौत, कहीं पड़ा था पैर तो कहीं पड़ा था सिर

ज्यादातर मृतक अमहाई के

पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह 4 बचे के आसपास का बताया जा रहा है. हादसे में जान गवाने वाले मृतकों में 6 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं. मृतकों में ज्यादातर अमहाई देवारी के रहने वाले हैं. साथ ही कई मृतक व घायल पोड़ी, धरमनी, सजनिया के निवासी बताए जा रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की वजह जानने की कोशिश कर रही है. सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे.

हादसे में इनकी गई जान

  1. मदन सिंह पिता बाबू लाल (उम्र 50 वर्ष)
  2. प्रीतम पिता गोविंद बरकड़े (उम्र 16 वर्ष)
  3. पुन्नू पिता रामलाल (उम्र 55 वर्ष)
  4. भड्डी बाई (उम्र 35 वर्ष)
  5. सेमबाई पति रमेश (उम्र 40 वर्ष)
  6. लालसिंह (उम्र 53 वर्ष)
  7. मुलिया (उम्र 60 वर्ष)
  8. तितरी बाई (उम्र 50 वर्ष)
  9. सावित्री (उम्र 55 वर्ष)
  10. सरजू पिता धनुवा (उम्र 45 वर्ष)
  11. रागी बाई पति चंदू (उम्र 35 वर्ष)
  12. बसंती (उम्र 30 वर्ष)
  13. रामवती (उम्र 30 वर्ष)
  14. किरपाल (उम्र 45 वर्ष)
Last Updated : Feb 29, 2024, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details