राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

राजस्थान के दौसा में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी बस, एक की मौत, 24 से अधिक जख्मी - Road Accident in Dausa

ROAD ACCIDENT IN DAUSA, दौसा के बांदीकुई उपखंड से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में टोंक जिले की निवाई निवासी एक युवती की मौत हो गई, जबकि 24 से अधिक लोग जख्मी हो गए. वहीं, गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जयपुर रेफर किया गया है.

ROAD ACCIDENT IN DAUSA
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर बस पलटी (फोटो : ईटीवी भारत दौसा)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 29, 2024, 9:43 AM IST

Updated : May 29, 2024, 1:55 PM IST

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर बस पलटी (फोटो : ईटीवी भारत दौसा)

दौसा.जिले के बांदीकुई उपखंड से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया. अलसुबह करीब 5 बजे हरिद्वार से जयपुर जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस बांदीकुई थाना क्षेत्र के सोमाड़ा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक युवती की मौत गई. वहीं, 24 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस की ओर से बताया गया कि फिलहाल बस पलटने की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि चालक को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. सभी घायलों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतक युवती के शव को बांदीकुई अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि स्लीपर बस हरिद्वार से जयपुर की ओर जा रही थी. इस दौरान में बस में अलग-अलग जगह की सवारियां मौजूद थी. ऐसे में बांदीकुई थाना क्षेत्र के सोमाड़ा के पास पिलर नंबर 165 के समीप ड्राइवर को नींद की झपकी आने से बस दूसरी साइड एक्सप्रेसवे से नीचे जाकर पलट गई. इस दौरान बस में मौजूद अधिकतर सवारियां नींद में थी, लेकिन अचानक हुए घटनाक्रम से बस में मौजूद सवारियां सहम गई और मौके पर चीख-पुकार मच गई.

ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ें : वहीं हादसे के दौरान बस में मौजूद सवारियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास रहने वाले ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ें. उन्होंने बांदीकुई थाना पुलिस को हादसे की जानकारी दी. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस बीच ग्रामीणों ने बस में मौजूद कई लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. इसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इसे भी पढ़ें-'काल' बना दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, कुछ घंटों में हुए दो हादसे, 2 की मौत, 2 घायल - Road Accident in Dausa

हादसे में दो लोग गंभीर घायल :जिला अस्पताल के डॉक्टर महेंद्र मीना में बताया कि हादसे के बाद दो दर्जन से अधिक घायलों को अस्पताल में लाया गया था, जिनमें कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं हादसे में घायल हुए चंद्रा देवी (56) पत्नी नवरत्न कोली निवासी आमेर, गोविंद (39) पुत्र देशराज सोनी निवासी बस्सी, बस ड्राइवर ओमप्रकाश और बस खलासी, ब्रजसुंदर पारीक (60) पुत्र छीतरलाल निवासी बूंदी, पवन (37) पुत्र रमेशचंद्र निवासी जयपुर, सुरज्ञान देवी (40) पत्नी छोटूलाल निवासी टोंक, रामावतार (48) पुत्र किशनलाल निवासी टोंक, ममता (35) पत्नी विजय निवासी जयपुर, राजेश (28) पुत्र रोहिताश शर्मा निवासी चाकसू, मुकुल शर्मा (25) पुत्र दामोदर लाल निवासी जयपुर, नानगी देवी (45) पत्नी पन्ना लाल निवासी जयपुर, संतोष (50) पुत्र गोविंद योगी निवासी पीपल्दा, गिर्राज योगी (25) पुत्र भरतलाल निवासी बामनवास, सुरेश शर्मा (52) पुत्र मुरलीधर निवासी जयपुर, अरविंद (40) पुत्र गिरधारी लाल निवासी झुंझनू और नवरत्न (45) पुत्र सुवालाल महावार निवासी जयपुर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से बस ड्राइवर और खलासी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं बस में मौजूद 19 वर्षीय युवती अंकिता निवासी निवाई की मौत हो गई. जिसका शव बांदीकुई अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

बांदीकुई थाना पुलिस के अनुसार मृतक युवती के परिजनों को हादसे के बारे में सूचित कर दिया है. ऐसे में युवती के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि प्रथम दृष्टया ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण हादसा होने की बात सामने आ रही है, लेकिन हादसे के कारणों की जांच के बाद ही इसकी पुष्टि की जाएगी.

Last Updated : May 29, 2024, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details