हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में जब चलती बस में बेहोश हुआ ड्राइवर...जानें फिर क्या हुआ - Road Accident In Charkhi Dadri - ROAD ACCIDENT IN CHARKHI DADRI

Road Accident In Charkhi Dadri: हरियाणा रोडवेज की बस लोहारू बस स्टैंड के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ई-रिक्शा और रेहड़ियों से टकराती हुई. बिजली के पोल से टकरा गई. बताया जा रहा है बस ड्राइवर अचानक से बेहोश हो गया था. जिसके चलते ये हादसा हुआ.

Road Accident In Charkhi Dadri
Road Accident In Charkhi Dadri (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 9, 2024, 10:10 AM IST

Updated : May 9, 2024, 10:17 AM IST

चलती बस में बेहोश हुआ ड्राइवर, संतुलन बिगड़ने से बिजली के पोल से टकराई रोडवेज बस (Etv Bharat)

चरखी दादरी: बुधवार को लोहारू बस स्टैंड के पास हरियाणा रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ई-रिक्शा और रेहड़ियों से टकराती हुई. बिजली के पोल से टकरा गई. बताया जा रहा है बस ड्राइवर अचानक से बेहोश हो गया था. जिसकी वजह से बस का संतुलन बिगड़ गया. पहले बस सड़क किनारे खड़ी ई रिक्शा से टकराई. इसके बाद रेहड़ी को कुचलकर बिजली के पोल में टकरा गई.

चरखी दादरी में सड़क हादसा: गनीमत रही कि ई-रिक्शा और रेहड़ी पर कोई नहीं था. जिसकी वजह से जनहानि नहीं हुई. बस में बैठे सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. हालांकि बस चालक हादसे में घायल हो गया. बताया जा रहा है कि बुधवार को हरियाणा रोडवेज किलोमीटर स्कीम की बस नारनौल से चरखी दादरी आ रही थी. लोहारू रोड पर बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ई-रिक्शा व रेहड़ियों से टकरा गई और बाद में वहां खड़े बिजली के पोल से टकरा गई.

चलती बस में बहोश हो गया था ड्राइवर: गनीमत रही कि ऑटो में उस समय सवारियां नहीं थी और वहां मौजूद लोगों ने भी भागकर जान बचाई, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था. बस से टकराने के कारण ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया. बिजली के पोल से टकराने के कारण बस भी क्षतिग्रस्त हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस में करीब एक दर्जन सवारियां थी. रोडवेज बस चालक अचानक बेहोश हो गया. जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर टकराई है.

बड़ा हादसा होने से टला: घायल बस चालक को बस से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस और रोडवेज अधिकारी नवरतन शर्मा मौके पर पहुंचे. जिन्होंने बताया कि चालक के बेहोश होने के कारण बस अनियंत्रित हुई है और चालक को चोट आई है. मामले की विभागीय जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें- बस कंडक्टर लाइसेंस की परीक्षा देने जा रहे 2 छात्रों की सड़क हादसे में मौत, आरोपी ड्राइवर फरार - Two Students Died in Nuh

ये भी पढ़ें- पश्चिम यमुना लिंक दिल्ली ब्रांच नहर में डूबा युवक, दो दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, पैर फिसलने से हुआ था हादसा - Youth Drowned In Canal In Sonipat

Last Updated : May 9, 2024, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details