पटना:आखिरी फेज के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को देश की जनता ने नकार दिया है. 4 जून को नतीजे इंडिया गठबंधन के पक्ष में आएंगे. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए लालू ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा, 'मोदी गए अब.'
4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार:आरजेडी अध्यक्ष ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि रिजल्ट के बाद पता चल जाएगा कि देश की जनता किसके साथ है. उन्होंने कहा कि छह चरणों के परिणाम के बाद स्पष्ट है कि 4 जून को नतीजे इंडिया गठबंधन के पक्ष में आएंगे और हमलोग नई सरकार बनाएंगे.
'अवतार' को लेकर पीएम पर तंज:लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, नरेंद्र मोदी कहते हैं कि वह पैदा नहीं हुए हैं. वह तो अवतार हैं, ऊपर से आए हैं. 4 जून को पता चल जाएगा कि वह क्या हैं.'
लालू ने मीसा के लिए मांगा वोट:मंगलवार को लालू यादव ने अपनी बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती के लिए क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों के बीच जाकर उनके लिए वोट मांगा. इस सीट से मीसा के सामने बीजेपी ने तीसरी बार रामकृपाल यादव को उतारा है. वह 2014 और 2019 में भी इस सीट से जीत चुके हैं. हालांकि समीकरणों के लिहाजा से मुकाबला कड़ा माना जा रहा है.