बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'नीतीश कुमार को 'गिरगिट रत्न' से सम्मानित करना चाहिए'- तेजप्रताप का तंज

Tej Pratap On Nitish Kumar: बिहार में नीतीश कुमार ने आरजेडी का साथ छोड़ कर अब दोबारा बीजेपी के साथ सरकार बना ली है. इसे लेकर महागठबंधन के नेताओं की ओर से उन पर लगातार निशाना साधा जा रहा है. लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने नीतीश को पलटिस कुमार बताया है. पढ़ें पूरी खबर..

तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 28, 2024, 3:41 PM IST

Updated : Jan 28, 2024, 4:32 PM IST

पटनाःबिहार में एक बार फिर नीतीश कुमारने पलटी मार दी है और एनडीए का दामन थाम लिया है. आज ही वो नई सरकार में सीएम पद की शपथ लेंगे. इधर महागठबंधन के नेताओं की ओर से उन पर लगातार निशाना साधा जा रहा है. आरजेडी विधायक और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने भी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर नीतीश कुमार पर हमला बोला है.

तेज प्रताप ने अपने पोस्ट में लिखा है कि नीतीश कुमार को 'गिरगिट रत्न' से सम्मानित करना चाहिए. उन्होंने लिखा है- 'गिरगिट तो बस यूं ही बदनाम है..! रंग बदलने की रफ्तार से तो पलटिस कुमार को भी 'गिरगिट रत्न' से सम्मानित करना चाहिए'.

एनडीए में शामिल हुए नीतीश कुमारः आपको बता दें कि बिहार में पिछले एक हफ्ते से महागठबंधन सरकार गिरने की बात मीडिया में तेजी से तैर रही थी. राजनीतिक उठापटक का दौर था. सबके अपने-अपने दावे थे. नीतीश कुमार को आरजेडी की तरफ से मनाने की भरपूर कोशिश भी की गई. कांग्रेस ने भी उन्हें मनाने की पूरी कोशिश की. लेकिन इंडिया गठबंधन से नाराज चल रहे नीतीश ने वही किया जिसका सबको अनुमान था.

महागठबंधन के नेताओं का निशानाः अब जब कि नीतीश ने दोबारा एनडीए का दामन थाम लिया है, तो पुराने सहयोगी आरजेडी और कांग्रेस की ओर से उन्हें पलटीमार बताने की कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही. इससे पहले लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी पोस्ट कर नीतीश के बारे में लिखा कि- 'कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में', वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजनीति में 'आया राम गया राम' जैसे लोग होते हैं. हमने पूरी कोशिश की उनको मनाने की, अब वो गए तो इस पर क्या कहना है.

19 साल से हैं बिहार के सीएमःबता दें कि पाला बदलने में माहिर नीतीश कुमार आज बिहार में नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पहली बार उन्होंने 3 मार्च, 2000 को सीएम पद की शपथ ली थी. वह सरकार 7 दिन ही चल पाई थी. उसके बाद नीतीश ने 24 नवंबर 2005 को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. 20 मई 2014 से लेकर 22 फरवरी 2015 की अवधि को छोड़ दें तो नीतीश लगातार बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं. सिर्फ 278 दिन जीतन राम मांझी बिहार के मुख्यमंत्री बने थे. यानी नीतीश कुमार लगातार 19 साल से बिहार के सीएम पद पर बने हुए हैं.

Last Updated : Jan 28, 2024, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details