हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

रेवाड़ी में बॉयलर फटने से मौत का आंकड़ा बढ़ा, UP के रहने वाले 5 कर्मचारियों की मौत, हादसे में बुरी तरह झुलसे थे 39 कर्मचारी - Rewari Employees Injured In Blast

Rewari Boiler Explosion Update: हरियाणा के रेवाड़ी के धारूहेड़ा में स्पेयर पार्ट्स बनाने वाली लाइफ लॉन्ग फैक्ट्री में बॉयलर फटने के चलते अब तक 5 कर्मचारियों की मौत हो गई. इस हादसे में 39 कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए थे. फिलहाल धारूहेड़ा थाना पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई में जुटी है.

4 workers died due to boiler explosion in factory in Rewari Haryana
रेवाड़ी में फैक्ट्री में बॉयलर फटने से अब तक 4 कर्मचारियों की मौत

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 20, 2024, 9:49 AM IST

Updated : Mar 20, 2024, 5:18 PM IST

रेवाड़ी में बॉयलर फटने से मौत का आंकड़ा बढ़ा

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी के धारूहेड़ा क्षेत्र में शनिवार शाम 16 मार्च को लाइफ लॉन्ग कंपनी में हुए बॉयलर फटने के मामले में इलाज के दौरान झुलसे 5 लोगों की मौत हो गई. जिस पांचवें शख्स की मौत हुई, उसका नाम पंकज है और वो यूपी का रहने वाला है. इस ब्लास्ट में 39 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए थे.

रेवाड़ी में फैक्ट्री में बॉयलर फटने से अब तक 5 कर्मचारियों की मौत: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 कर्मचारी रोहतक पीजीआई तो कुछ दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है. पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में जान गंवाने वालों में उत्तर प्रदेश (UP) के मैनपुरी निवासी अजय (उम्र- 32), यूपी के बहराइच निवासी विजय (उम्र- 37), यूपी के गोरखपुर निवासी रामू (उम्र- 27), यूपी के फैजाबाद निवासी राजेश (उम्र-38), यूपी का रहने वाला पंकज (उम्र- 35) शामिल हैं. चार की मौत मंगलवार, 19 मार्च की देर रात हुई है, जबकि पांचवें शख्स पंकज की मौत आज हुई है. इस हादसे में कुल 39 कर्मचारी झुलस गए थे. इनमें से 10 श्रमिक रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर, 20 कर्मचारी पीजीआई रोहतक और 4 को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज:इस मामले में धारूहेड़ा थाना पुलिस ने 2 दिन पहले ही कंपनी और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज भी कर ली थी. वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जांच के आदेश भी दिए हैं और इस मामले में कमेटी जांच भी कर रही है. घायल कर्मचारी ने बताया था कि जिस समय ये हादसा हुआ उस समय कंपनी में लगा इमरजेंसी गेट बंद था.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में बीच सड़क पर सांडों में संग्राम, बाइक-कार को नुकसान, लोगों में मची अफरा-तफरी

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में फैक्ट्री में बॉयलर फटने का मामला: ठेकेदार और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

Last Updated : Mar 20, 2024, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details