रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी के धारूहेड़ा क्षेत्र में शनिवार शाम 16 मार्च को लाइफ लॉन्ग कंपनी में हुए बॉयलर फटने के मामले में इलाज के दौरान झुलसे 5 लोगों की मौत हो गई. जिस पांचवें शख्स की मौत हुई, उसका नाम पंकज है और वो यूपी का रहने वाला है. इस ब्लास्ट में 39 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए थे.
रेवाड़ी में फैक्ट्री में बॉयलर फटने से अब तक 5 कर्मचारियों की मौत: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 कर्मचारी रोहतक पीजीआई तो कुछ दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है. पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में जान गंवाने वालों में उत्तर प्रदेश (UP) के मैनपुरी निवासी अजय (उम्र- 32), यूपी के बहराइच निवासी विजय (उम्र- 37), यूपी के गोरखपुर निवासी रामू (उम्र- 27), यूपी के फैजाबाद निवासी राजेश (उम्र-38), यूपी का रहने वाला पंकज (उम्र- 35) शामिल हैं. चार की मौत मंगलवार, 19 मार्च की देर रात हुई है, जबकि पांचवें शख्स पंकज की मौत आज हुई है. इस हादसे में कुल 39 कर्मचारी झुलस गए थे. इनमें से 10 श्रमिक रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर, 20 कर्मचारी पीजीआई रोहतक और 4 को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था.