लखनऊ : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा-2023 का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है. इसमें लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. जबकि दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान और तीसरे पर डोनुरु अनन्या रेड्डी को कामयाबी मिलाी है. मुख्य परीक्षा में सफल सभी अभ्यर्थियों की सूची UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर है. इसी के साथ लखनऊ के ही एक और मेधावी कुणाल रस्तोगी ने 15वीं रैंक हासिल की है.
पिछले साल सिविल सर्विसेस में 236 रैंक आई थी: आदित्य सिविल सेवा परीक्षा-2023 में 1016 कैंडिडेट्स पास हुए हैं. पहली रैंक हासिल करने वाले आदित्य की पढ़ाई लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल अलीगंज में हुई है. आदित्य के पिता अजय श्रीवास्तव CAG में ऑडिटर के पद पर तैनात हैं. उनकी मां हाउस वाइफ हैं. बता दें कि आदित्य फिलहाल IPS की ट्रेनिंग कर रहे हैं. पिछली बार उन्हें 236 रैंक मिली थी. लेकिन IAS बनने का सपना पूरा करने के लिए उन्होंने फिर से परीक्षा की तैयारी की और इस बार टॉप किया. वहीं लखनऊ के कुणाल रस्तोगी की 15वीं रैंक रही. कुणाल फिलहाल मणिपुर में तैनात हैं.
परिवार के साथ आदित्य श्रीवास्तव आदित्य ने कहा- सपना पूरा हुआ
आदित्य बताते हैं, बचपन से आईएएस बनने का सपना था. पिछले साल सिविल सर्विसेस में 236 रैंक आई थी. इतनी रैंक पर आईपीएस मिलेगा, यह तो पता था पर IAS बनने का सपना था इसलिए इस बार भी परीक्षा दी थी और मेरी मेहनत सफल रही और इस बार मैंने जो इंडिया लेवल पर पहले बैंक हासिल किया है. ज्वाइन करने के साथ दोबारा परीक्षा दिया. आज आईएएस बनने सपना पूरा हो गया. मेरी 10वीं में 97.8 और 12वीं में 97.5 प्रतिशत नंबर थे.
इसके बाद आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई पूरी की. विदेशी कंपनी के साथ फाइनेंस पर काम किया. इसके बाद नौकरी छोड़कर तैयारी की. दूसरे प्रयास में ही सेलेक्शन हो गया है. पिता कैग में काम करते हैं, तैयारी के लिए सेल्फ स्टडी पर भरोसा करें. यूपीएससी ने पैटर्न बदला है. जरूरी है कि पिछले के पेपरों को देखकर तैयारी की जाए. अब केवल तैयारी से नहीं, प्रजेंस ऑफ माइंड की ज्यादा जरूरत है. घर में रहकर पढ़ाई की और तैयारी में फैमिली का सबसे बड़ा सपोर्ट रहा.
ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस का अब नहीं होगा भेजा फ्राई; गर्मी-लू में जवानों को कूल रखेगा ये AC हेलमेट