मिर्जापुर : जिले में अज्ञात वाहन ने तीन युवकों को कुचल दिया. तीनों की मौके पर मौत हो गई. साइकिल सवार दो युवक गिरे तो साथ में चल रहा एक युवक उसे उठाने लगा. इसी बीच पीछे से अज्ञात वाहन ने तीनों को चपेट में ले लिया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है. शनिवार रात गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों ने देखा तो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. तीनों युवक मजदूरी करते थे.
हादसा अदलहाट थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर राजमार्ग के ऊसरा गांव के पास हुआ. बताते हैं कि मजदूरी से घर लौट रहे साइकिल सवार दो मजदूर सड़क पर गिर गए. उसे उठाने के लिए एक तीसरा मजूदर आगे आया, तभी अज्ञात वाहन ने तीनों को रौंद दिया. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. अदलहाट पुलिस रात में सड़क पर पड़े शवों को थाने लाई. मजदूरों के पास मिले मोबाइल फोन से उनके घरवालों को सूचना दी गई.
मृतकों में अदलहाट थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव के रहने वाले शिवपूजन और विकास हैं. दोनों चचेरे भाई हैं. रात कौड़ियां कला से कामकर पैदल घर लौट रहे थे. तीसरा युवक नन्हें प्रजापति है, जो इसी थाना क्षेत्र का रहने वाला था.
सीओ मंजरी राव ने बताया कि तीन युवकों की मौत हुई है, जो मजदूरी का काम करते थे. हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसकी पकड़ कर ली जाएगी. इधर, तीन युवकों की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.