हापुड़: जनपद के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में दो दिन पहले लापता हुए एक बच्चे का शव पड़ोस की एक छत से बरामद हुआ. बच्चे की अपहरण के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, गढ़ के मोहल्ला सेगेवाला निवासी राजाराम का बेटा कृष्णा (8) शुक्रवार शाम घर के बाहर खेलते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. काफी ढूंढने के बाद भी बच्चे का पता नहीं चला था.
वहीं, शनिवार देर रात कृष्णा का शव घर से कुछ दूरी स्थित एक मकान की छत पर मिला. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बच्चे का शव मिलने के कारण परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इस मामले में एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि गढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सेंगेवाला निवासी एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उसका 8 वर्षीय पुत्र कृष्णा घर के बाहर खेलने गया और वापस नहीं लौटा. उनके द्वारा थाने पर गुमशुदगी की तहरीर दी गई.
पुलिस ने जब बच्चे की तलाश की, तो पड़ोस के घर की छत पर बच्चे का शव मिला. ऐसा प्रतीत होता है कि उसके चेहरे को दबाकर हत्या की गई है. पड़ोसी और उसके परिवार को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने यह हत्या की है. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: तमंचे के बल पर नाबालिग को बाइक पर बैठाया, होटल ले जाकर किया गैंगरेप, फोटो और वीडियो वायरल करने की दी धमकी -
यह भी पढ़ें: बेवफाई करने पर युवक ने गला दबाकर प्रेमिका को मार डाला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार