रामनगर: रामनगर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम चिलकिया क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की सांप का रेस्क्यू करने के दौरान दर्दनाक मौत हो गई. रामनगर में चार दिन के भीतर सांप के डसने से यह तीसरी मौत हुई है. चिलकिया गांव में रहने वाला 21 वर्षीय अल्ताफ नाम का युवक किसी के घर में सांप होने की सूचना पर सांप का रेस्क्यू करने के लिए गया था.
रामनगर में करैत सांप के डसने से रेस्क्यू करने वाले अल्ताफ की गई जान, 4 दिन में 3 लोगों की सर्पदंश से मौत - death by snake bite - DEATH BY SNAKE BITE
Krait snake bites rescuer Altaf in Ramnagar रामनगर में जहरीले सांपों के डंसने का सिलसिला चल पड़ा है. सांप चार दिन में 3 लोगों की जान ले चुके हैं. इस बार सांप ने रेस्क्यू करने वाले को ही डस लिया. अल्ताफ नाम के इस सपेरे की मौत हो गई.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jul 2, 2024, 9:53 AM IST
रेस्क्यू करने वाले को सांप ने डसा: बताया जाता है कि रेस्क्यू करने के दौरान जहरीले सांप ने अल्ताफ को डस लिया. जहरीले सांप के डसने से उसकी मौत हो गई. सर्पदंश की घटना बाद अल्ताफ के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. आपको बता दें कि अल्ताफ का परिवार लंबे समय से सांपों का रेस्क्यू करने का काम करता चला आ रहा है. ये उनका पुश्तैनी काम बन गया था. जहां भी सांप निकलने की सूचना मिलती, अल्ताफ के परिजन जाकर सांप को पकड़ लेते थे. इस बार दुर्भाग्य से सांप ने रेस्क्यू करने वाले अल्ताफ को ही डस लिया और उसकी मौत हो गई.
चार दिन में सांप के डसने से तीन की मौत: गौरतलब है कि चार दिन पूर्व ग्राम पीरूमदारा क्षेत्र में भी दो मासूम भाई बहनों की सांप के डसने से मौत हो गई थी. यह परिवार मध्य प्रदेश से यहां मजदूरी करने आया था. अल्ताफ के चाचा तालिब ने बताया कि उसने ही अपने भतीजे को सांप का रेस्क्यू करने के लिए भेजा था. उसका कहना था कि उसके भतीजे को करैत सांप ने रेस्क्यू करने के दौरान काट लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि करैत सांप, कोबरा सांप से भी ज्यादा खतरनाक होता है. बरसात में अब इस प्रकार के सांपों का निकलना शुरू हो गया है. उन्होंने सभी लोगों से सावधान व सतर्क रहने की भी अपील की है.
ये भी पढ़ें:जमीन पर सो रहा था पूरा परिवार, तभी जहरीले सांप ने भाई-बहन को डंस लिया, हॉस्पिटल में दोनों की मौत