गंगापुर सिटी. जिले के गुडला ग्राम पंचायत के रामनगर ढोसी गांव में बुधवार को एक खुले बोरवेल में 24 वर्षीय महिला गिर गई. महिला के बोरवेल में गिरने की सूचना से प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. सूचना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं, गंगापुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव सैनी के निर्देशन में बोरवेल में गिरी महिला को बचाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस उपाधीक्षक संतराम सहित पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
रेक्स्यू टीम को नहीं मिली सफलता : बुधवार देर रात तक प्रयास जारी रहा, लेकिन सफलता नहीं मिली और बोरवेल से महिला को रेस्क्यू टीम नहीं निकाल पाई. वहीं, गुरुवार को एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. NDRF और SDRF की टीमों द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास जारी है. इन प्रयासों के साथ-साथ अभियंत्रिक अभियंता के विशेषज्ञ भी एसेसमेंट में लगे हुए हैं, जिससे की बेस्ट तकनीकी का इस्तेमाल कर सफलता हासिल की जा सके. गंगापुर सिटी जिला कलेक्टर डॉ. गौरव सैनी सहित जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
बोरवेल की गहराई लगभग 95 से 100 फुट:जिला कलेक्टर डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि दोपहर बाद सूचना मिली की गुडला ग्राम पंचायत के रामनगर ढोसी बेरवायों की ढाणी में 24 वर्षीय मोनिका पत्नी सुरेश बैरवा पास ही के खुले बोरवेल में गिर गई. महिला के बोरवेल में गिरने का अंदेशा, बोरवेल के पास पड़ी उसकी चप्पलों से हुआ. बोरवेल की गहराई लगभग 95 से 100 फुट बताई जा रही है. सूचना के बाद जिला कलेक्टर डॉ. गौरव सैनी सहित पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे हैं. महिला को बोरवेल से निकालने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, जिला बचाव एवं राहत दल की ओर से भी बचाव और राहत कार्य जारी है.
पढ़ें. पत्नी और बच्ची को उतारकर आगे बढ़ा बाइक सवार, बोरवेल की रॉड गिरने से मौत
मौके पर NDRF संभागीय भरतपुर और SDRF मुख्यालय जयपुर की रेस्क्यू टीम भी पहुंच गई है. जिला कलेक्टर ने प्राथमिक तौर पर ऑक्सीजन के लिए बीसीएमओ डॉ. नंदकिशोर मीणा सहित उनकी मेडिकल टीम को मौके पर तैनात कर बोरवेल में ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाई है. मौके पर पुलिस उपाधीक्षक संतराम मीना के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता तैनात किया हुआ है. फिलहाल मौके पर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव सैनी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरिराम मीणा, सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारी और रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद हैं.