ETV Bharat / state

Animal Attendant Exam 2024 : 1 दिसंबर से जयपुर के 130 परीक्षा केन्द्रों पर होगी परीक्षा

पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा-2024 का आयोजन 1 से 3 दिसंबर तक किया जाएगा.

पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा
पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा (ETV Bharat (Symbolic Photo))
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 28, 2024, 7:44 AM IST

Updated : Nov 28, 2024, 9:12 AM IST

जयपुर : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा-2024 का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन जयपुर शहर के 130 केन्द्रों पर होगा. 6 पारियों में आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल 2 लाख 60 हजार 163 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं. पहली पारी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से साम 5:30 बजे तक होगी. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (पूर्व) देवेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसका संचालन 29 नवंबर से 3 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा. नियंत्रण कक्ष 29 और 30 नवंबर 2024 तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कार्य करेगा. वहीं, कंट्रोल रूम 1 से 3 दिसंबर को सुबह 6 बजे से परीक्षा समाप्ति के बाद नियंत्रण कक्ष से संबंधित कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा. परीक्षा के लिए कुल 6 पारियों में 414 उप समन्वयक एवं 69 उड़नदस्तों का तैनाती की गई है.

पढे़ें. REET 2025 : एक ही दिन होगी परीक्षा और अभ्यर्थियों को पास के जिले में परीक्षा केंद्र किया जाएगा आवंटित!

जैन ने बताया कि जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का नम्बर 0141-2206699 रहेगा. इस नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में स्थापित किए गए परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जानकारियां दी जाएंगी और जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा. परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है.

जयपुर : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा-2024 का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन जयपुर शहर के 130 केन्द्रों पर होगा. 6 पारियों में आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल 2 लाख 60 हजार 163 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं. पहली पारी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से साम 5:30 बजे तक होगी. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (पूर्व) देवेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसका संचालन 29 नवंबर से 3 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा. नियंत्रण कक्ष 29 और 30 नवंबर 2024 तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कार्य करेगा. वहीं, कंट्रोल रूम 1 से 3 दिसंबर को सुबह 6 बजे से परीक्षा समाप्ति के बाद नियंत्रण कक्ष से संबंधित कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा. परीक्षा के लिए कुल 6 पारियों में 414 उप समन्वयक एवं 69 उड़नदस्तों का तैनाती की गई है.

पढे़ें. REET 2025 : एक ही दिन होगी परीक्षा और अभ्यर्थियों को पास के जिले में परीक्षा केंद्र किया जाएगा आवंटित!

जैन ने बताया कि जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का नम्बर 0141-2206699 रहेगा. इस नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में स्थापित किए गए परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जानकारियां दी जाएंगी और जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा. परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है.

Last Updated : Nov 28, 2024, 9:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.