दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे - 26TH JANUARY 2025 CHIEF GUEST

हालांकि, भारत ने अब तक इस वर्ष के गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि की औपचारिक घोषणा नहीं की है.

26th January 2025 chief guest
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो की फाइल फोटो. (IANS)

By PTI

Published : Jan 12, 2025, 7:07 AM IST

नई दिल्ली/मुंबई: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. विषय से अवगत लोगों ने शनिवार को यह जानकारी दी. माना जा रहा है कि नई दिल्ली द्वारा आपत्ति जताये जाने के बाद, सुबियांतो के भारत दौरा संपन्न करने के तुरंत बाद पाकिस्तान की यात्रा करने की संभावना नहीं है.

हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, जकार्ता ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के भारत दौरे के बाद पाकिस्तान की यात्रा की योजना बनाई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबियांतों के दौरे के दौरान उनके साथ व्यापक बातचीत करेंगे. भारत हर वर्ष विश्व नेताओं को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता है. पिछले वर्ष फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि थे. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी 2023 में मुख्य अतिथि थे.

गणतंत्र दिवस परेड में महाराष्ट्र से 23 विशेष अतिथि शामिल होंगे:नई दिल्ली में 76वें गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र से 23 लोगों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है, जिनमें मुंबई से पांच लोग शामिल हैं. एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये आमंत्रित लोग देश भर से आए 10,000 विशेष अतिथियों में से हैं, जो कर्तव्य पथ पर परेड में शामिल होंगे.

मुंबई से पांच विशेष अतिथियों में से, एंटॉप हिल से अतुल हनुमंत जाधव और मुंबई के वसई (पश्चिम) से वैभव नितिन पाटिल को प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के तहत आमंत्रित किया गया है. विज्ञप्ति के अनुसार, कलाकार निवास, भायंदर (पूर्व) से ब्रह्मदेव पंडित (शिल्पगुरु और पद्मश्री) और अभय ब्रह्मदेव पंडित (राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता) को महाराष्ट्र टेक्सटाइल (हस्तशिल्प) के तहत आमंत्रित किया गया है और बदलापुर (पश्चिम) से आंगनवाड़ी की सहायक आयुक्त उज्ज्वला सदाशिवराव पाटिल को महाराष्ट्र महिला एवं बाल विकास (हस्तशिल्प) श्रेणी के तहत आमंत्रित किया गया है.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि विशेष अतिथियों को पूरे भारत से आमंत्रित किया गया है और वे विभिन्न क्षेत्रों से हैं. इनमें विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले और सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का सर्वोत्तम उपयोग करने वाले लोग शामिल हैं.

जम्मू कश्मीर : गणतंत्र दिवस से पहले डोडा में सुरक्षा बलों ने बढ़ाई सतर्कता:जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आगामी गणतंत्र दिवस और ऊंचाई वाले इलाकों में आतंकवादियों के दो समूहों की मौजूदगी की सूचना के मद्देनजर सुरक्षा बल पूरी सतर्कता बरत रहे हैं. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप मेहता ने बताया कि पुलिस ने राष्ट्रविरोधी तत्वों, खास तौर पर आतंकवादियों की मदद करने वालों के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है. पुलिस ने पिछले दो हफ्तों में ऐसे नौ लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. पिछले वर्ष डोडा में पांच सुरक्षाकर्मियों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी और चार आतंकवादी मारे गए थे. जिले में हाल के महीनों में आतंकवाद की घटनाएं बढ़ी हैं.

एसएसपी ने पीटीआई भाषा को बताया कि डोडा की सीमा कई जिलों और हिमाचल प्रदेश से लगती है, इसलिए जिले में सक्रिय आतंकवादियों की सही संख्या बताना संभव नहीं है. आतंकवाद से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मेहता ने कहा कि आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सभी सुरक्षा चौकियां हाई अलर्ट पर हैं.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details