सरगुजा:सीतापुर इलाके में महिला की अर्धनग्न डेड बॉडी खेतों में पड़ी मिली. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके से डेड बॉडी को अपनी कस्टडी में ले लिया. जांच के दौरान पता चला कि महिला की पहले हत्या की गई फिर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. फॉरेंसिक टीम की मदद से पुलिस ने जांच शुरु की. मौके से पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले. सबूतों के आधार पर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया. पहले तो पकड़ा गया शख्स पुलिस को झूठी कहानी सुनाता रहा. जब पुलिस ने अपना असली रंग दिखाया तो वो टूट गया.
मर्डर के बाद महिला से दुष्कर्म: पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस के सामने दिए अपने इकबालिया बयान में आरोपी ने बताया कि वो महिला को अपना शिकार बनाना चाहता था. महिला ने जब विरोध किया तो उसने पत्थर से उसका सर कुचल दिया. महिला की जब मौत हो गई तो उसने डेड बॉडी के साथ दुष्कर्म किया.
कैसे बनी महिला दरिंदे का शिकार: महिला का पति काम करने के लिए दूसरे इलाके में गया था. शाम के वक्त जब भारी बारिश होने लगी तो वो घर नहीं लौटा. महिला किसी काम से अपने पड़ोसी के घर गई. पड़ोसी के घर में कुछ लोग बैठकर शराब पी रहे थे. महिला भी उनके साथ शराब पीने बैठ गई. नशे के चलते महिला पड़ोसी के घर में ही रुक गई.