छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

सरगुजा में डेड बॉडी से रेप करने वाला शैतान गिरफ्तार - Rape On Woman Dead Body - RAPE ON WOMAN DEAD BODY

इंसान अगर हैवानियत पर उतर आए तो सुनने वाली की रुह भी कांप जाती है. सरगुजा में ऐसी ही हैवानियत की दास्तान पुलिस की रिपोर्ट में दर्ज हुई है. दरिंदे ने अकेली महिला को शिकार बनाने की कोशिश की. महिला जब हत्यारे के काबू में नहीं आई तब बदमाश ने उसकी निर्मम हत्या कर दी. हत्या के बाद दरिंदे ने महिला के साथ दुष्कर्म किया.

SURGUJA BRUTAL MURDER
मर्डर के बाद महिला से दुष्कर्म (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 28, 2024, 6:08 PM IST

Updated : Jun 28, 2024, 8:47 PM IST

सरगुजा:सीतापुर इलाके में महिला की अर्धनग्न डेड बॉडी खेतों में पड़ी मिली. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके से डेड बॉडी को अपनी कस्टडी में ले लिया. जांच के दौरान पता चला कि महिला की पहले हत्या की गई फिर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. फॉरेंसिक टीम की मदद से पुलिस ने जांच शुरु की. मौके से पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले. सबूतों के आधार पर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया. पहले तो पकड़ा गया शख्स पुलिस को झूठी कहानी सुनाता रहा. जब पुलिस ने अपना असली रंग दिखाया तो वो टूट गया.

मर्डर के बाद महिला से दुष्कर्म (ETV BHARAT)

मर्डर के बाद महिला से दुष्कर्म: पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस के सामने दिए अपने इकबालिया बयान में आरोपी ने बताया कि वो महिला को अपना शिकार बनाना चाहता था. महिला ने जब विरोध किया तो उसने पत्थर से उसका सर कुचल दिया. महिला की जब मौत हो गई तो उसने डेड बॉडी के साथ दुष्कर्म किया.

कैसे बनी महिला दरिंदे का शिकार: महिला का पति काम करने के लिए दूसरे इलाके में गया था. शाम के वक्त जब भारी बारिश होने लगी तो वो घर नहीं लौटा. महिला किसी काम से अपने पड़ोसी के घर गई. पड़ोसी के घर में कुछ लोग बैठकर शराब पी रहे थे. महिला भी उनके साथ शराब पीने बैठ गई. नशे के चलते महिला पड़ोसी के घर में ही रुक गई.

25 साल की महिला है आरोपी ने उसके सर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने संदेही को गिरफ्तार कर लिया गया है. जरुरी कार्रवाई कर उसे रिमांड पर भेजा जाएगा. - राजेन्द्र मंडावी,एसडीओपी, सीतापुर

आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने उसके पास से खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस सामने आरोपी ने पूरी घटना का जिक्र कर हत्या के बाद दुष्कर्म किए जाने जाने की बात स्वीकार की है.- अमोलक सिंह ढिल्लो, एडिशनल एसपी, सरगुजा



पकड़ा गया बदमाश आपराधिक चरित्र का है:पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आया बदमाश आदतन अपराधी किस्म का है. पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म की कोशिश में नाकाम होने पर उसने गुस्से में महिला का मर्डर पत्थर मारकर कर दिया. हत्या के बाद उसने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. महिला का शव वारदात वाली जगह से मात्र 50 मीटर की दूरी पर मिला है. आरोपी तीन महीने पहले ही जेल से छूटा था. उसपर अपने ही पिता की हत्या का गंभीर आरोप है. जमानत पर रिहा होने के बाद से वो अपने ससुराल में रह रहा था.

7 साल तक नाबालिग बेटी से रेप के जुर्म में पिता को 104 साल की सजा - malappuram crime
रायपुर में अर्धनग्न हालत में मिली अज्ञात महिला की लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी - woman dead body found in Raipur
पेंड्रा में नाबालिग से रेप तो भिलाई में वीडियो वायरल की धमकी देकर बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार - minor Rape in Pendra
Last Updated : Jun 28, 2024, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details