रेवाड़ी: साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी सीटें जीतने वाली बीजेपी इस बार केवल 5 सीट ही जीत पाई है. इनमें से एक गुरुग्राम लोकसभा सीट है. जिस पर बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है. 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना हुई थी. जिसमें राव इंद्रजीत कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर से लगातार पीछे चल रहे थे. जब गुरुग्राम जिले और रेवाड़ी जिले की गिनती हुई. तब जाकर राव इंद्रजीत सिंह की जीत हुई.
क्या बीजेपी से नाराज हैं राव इंद्रजीत? एक बार तो लग रहा था कि इस बार राव इंद्रजीत इस सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाएंगे, लेकिन अंतिम राउंड की गिनती में राव इंद्रजीत ने ना सिर्फ बढ़त बनाई, बल्कि जीत भी दर्ज की. बीजेपी के राव इंद्रजीत को 808336 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के राज बब्बर को 733257 वोट मिले. इस तरह राव इंद्रजीत 75079 वोटों से जीत गए. जिसके बाद उन्होंने रेवाड़ी में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए सनसनीखेज बातें कही.
बेटी आरती को लड़वाएंगे विधानसभा चुनाव: जीतने के बाद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए राव इंद्रजीत ने कहा कि "अब हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए हमें तैयारी करनी पड़ेगी. जो हमसे रूठ गया, उन्हें पता चल जाएगा. गांव के लोगों को तो सब पता ही है. हमें दक्षिण हरियाणा के मार्फत ही सत्तासीन होना है. नहीं तो नहीं हो पाएगा. मैं आपको ये संदेश देना चाहता हूं कि हो सकता है कि हरियाणा के इलेक्शन समय से पहले हो जाए. आरती को मैं लड़ाऊंगा. आरती खुद भी कह चुकी है और मैं भी कह चुका हूं. अब इसको चुनाव लड़वाएंगे."