रांचीः पड़ोसी देश बांग्लादेश में उथल-पुथल मचा हुआ है. वहीं इससे झारखंड के लोग भी प्रभावित हुए हैं. रांची के रहने वाले मनीष अपने पत्नी और बच्चो के साथ बांग्लादेश में फंस गए हैं. मनीष चौधरी रांची के रहने वाले हैं और फिलहाल बंग्लादेश में निजी कंपनी के चल रहे प्रोजेक्ट में कार्यरत हैं.
रंगपुर प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं
मिली जानकारी के अनुसार मनीष चौधरी बांग्लादेश के रंगपुर में निजी कंपनी के प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं. रंगपुर के ही टोल पाकर मठ में वे अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहते हैं. मनीष ने रांची में अपने कुछ दोस्तों से फोन पर बताया है कि बांग्लादेश में काफी तनाव है. हालांकि वे लोग जहां काम कर रहे हैं वहां तनाव का कोई असर नहीं है. रंगपुर में निजी कंपनी के प्रोजेक्ट में 150 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं और सभी भारतीय हैं. लेकिन बांग्लादेश की हालात को देख कर सभी सहमे हुए हैं और जल्द अपने वतन भारत लौटना चाहते है. मनीष अपनी बीवी और बच्चे के साथ पिछले दो साल से बांग्लादेश में ही हैं.
कंपनी भारतीय दूतावास के संर्पक में
मनीष के रांची स्थित दोस्तों ने झारखंड सीएमओ को भी पूरे मामले की जानकारी दी है. वहीं निजी कंपनी भारतीय दूतावास से लगातार संपर्क में है. भारतीय दूतावास बांग्लादेश में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों को लेकर अलर्ट पर है. पीएमओ से लगतार अपडेट भी लिया जा रहा है.