रायपुर:राजधानी में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में ओम माथुर शामिल हुए. ओम माथुर ने कहा कि अब भारत को एक मर्द प्रधानमंत्री मिला है. 2014 के पहले जब भारत का कोई प्रतिनिधि विदेश दौरे पर जाता था तब दुनिया के लोग करते थे भीख का कटोरा लेकर मांगने आया होगा. माथुर ने कहा कि अब दुनिया का नजरिया भारत के लिए बदल गया है. भारत अब मांगने वाला मुल्क नहीं देनेवाला मुल्क बन गया है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कई दूसरे दलों के कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन भी ओम माथुर की मौजूदगी में थामा.
रायपुर में ओम माथुर ने कह दी पीएम मोदी के लिए बड़ी बात - Om Mathur
रायपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में ओम माथुर ने कहा कि अब भारत को मर्द प्रधानमंत्री मिला है. अब दुनिया से हम आंखों में आंखें डालकर बात करते हैं. अब हम मांगने वाले नहीं देने वाले देशों में से एक हैं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 23, 2024, 9:03 PM IST
|Updated : Jan 23, 2024, 9:28 PM IST
भारत फिर से बनेगा सोने की चिड़िया: ओम माथुर ने कहा कि वो दिन दूर नहीं है जब भारत सोने की चड़ियां फिर से बनेगा. माथुर ने कहा कि हमने 2014 से लेकर 2024 तक भारत को विकास के रास्ते पर पहुंचा दिया है. राम मंदिर तो हमने बना ही दिया अब हम विश्व गुरु बनने की दिशा में चल पड़े हैं. माथुर ने कहा कि वो दिन दूर नहीं है जब विश्व गुरु के रुप में पहचाने जाएंगे. दूसरी पार्टियों से आए कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए ओम माथुर ने कहा कि भारत अब दुनिया की परवाह नहीं करता जो सत्य होता है उसपर चलता है. भारत को एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो बस देश की सेवा में जी जान से लगा है.
मोदी ने विपक्ष को दिया मुंहतोड़ जवाब: बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि पहले विपक्ष कहता था मंदिर कब बनाओगे तारीख कब बताओगे, अब जब विपक्ष को हमने तारीख बता दी तो वो रामजी से भी मुंह मोड़कर खड़े हैं. 500 सौ साल बाद लाखों वीरों के बलिदान के बाद ऐसा दिन आया है. विपक्ष को चाहिए था कि वो इस दिन का स्वागत करता और रामजी के दरबार में आकर माफी मांगता.