उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

प्रभु रामलला के भोग के लिए 1.11 लाख टिफिन बॉक्स में लड्डू भेजे गए अयोध्या - Ram Navami 2024 - RAM NAVAMI 2024

आज पूरे देशभर में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है.इसी क्रम में प्रभु श्रीराम के लिए एक लाख 11 हजार टिफिन बॉक्स में लड्डुओं को भेजा जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 17, 2024, 7:33 AM IST

भगवान राम के लिए एक लाख 11 हजार लड्डू जा रहा अयोध्या, हलवाई और संत तुषारदास ने दी जानकारी

मिर्जापुर: रामनवमी पर आज प्रभु श्रीराम को एक लाख 11 हजार टिफिन बॉक्स में लड्डुओं का भोग लगेगा. रामलला को भोग लगाने के लिए इन लड्डुओं को देसी घी में बनाया गया है. मिर्जापुर देवरहा बाबा आश्रम से इन लड्डूओं को तैयार कर भेजा जा रहा है. वाराणसी और प्रयागराज के हलवाईयों ने इन लड्डूओं को तैयार किया है. भगवान राम को भोग लगाने के बाद ही इन लड्डुओं को भक्तों में बांटा जाएगा.

MGHMMGHM

देशभर में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार रामनवमी कुछ खास है, क्योंकि राम मंदिर निर्माण होने के बाद पहली बार यहां रामनवमी मनायी जाएगी. इसको लेकर राम भक्तों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. इसी कड़ी में मिर्जापुर के राम भक्त देवरहा बाबा आश्रम में लड्डूओं को तैयार कर टिफिन में पैक किया जा रहा है. बता दें, कि प्राण प्रतिष्ठा के वक्त भी देवरहा बाबा आश्रम से 4440 किलो लड्डू शुद्ध देशी घी से भोग लगाया गया था. अब फिर नवमी पर यहां से लड्डू भेजे जा रहे है.

इसे भी पढ़े-रामनवमी पर आज अयोध्या सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के दर्शन का बदला शेड्यूल, जानिए नई टाइमिंग - Hanumangarhi Darshan Timings

संत तुषारदास ने बताया, कि वैसे तो हर सप्ताह शुद्ध देशी घी, बेसन और चीनी से बने लड्डुओं की करीब पांच हजार प्रसाद बैग अयोध्या भेजे जाते हैं. लेकिन, भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार रामनवमी होने पर प्रभु श्रीराम के विशेष भोग के लिए लड्डूओं को तैयार किया गया है. 20 दिनों से लड्डू को बनवाकर अयोध्या भेज दिया गया है. यह प्रसाद 17 अप्रैल रामनवमी पर भोग लगने के बाद राम भक्तों में वितरित किया जाएगा.

यह भी पढ़े-रामनवमी पर सुबह 3.30 से रात 11 बजे तक होंगे रामलला के दर्शन, लाइटों-फूलों से सजाया जा रहा गर्भगृह, जानिए क्या है विशेष तैयारी - Ram Navami 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details