ETV Bharat / state

लखनऊ वासियों में बढ़ा खादी का रुझान, महोत्सव में अब तक एक करोड़ से अधिक की बिक्री - LUCKNOW KHADI FESTIVAL

खादी महोत्सव 2025 में अब तक 1.04 करोड़ की बिक्री, 15 को खादी फैशन शो

Etv Bharat
छुट्टी के दिन खादी की जमकर बिक्री (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 14, 2025, 10:22 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में चल रहे खादी महोत्सव में मंगलवार को ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी. मकर संक्रांति की छुट्टी का लोगों ने पूरा फायदा उठाया और जमकर खरीदारी की, प्रदर्शनी में अब तक 1.04 करोड़ से अधिक की बिक्री हो चुकी है. आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत खादी महोत्सव-2025 का आयोजन उत्तर प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जा रहा है. ये प्रदर्शनी 17 जनवरी तक चलेगी.

खादी उत्पादों का बढ़ा रुझान: बाराबंकी के श्री गांधी आश्रम स्टॉल पर ऊनी और सूती खादी की बिक्री सबसे अधिक रही. वहीं सीतापुर के ग्रामोदय संस्थान के स्टॉल पर भी लोगों ने अचार, मुरब्बा, हर्बल उत्पादों और जड़ी-बूटियों की जमकर खरीदारी की. खादी और रेशम के कपड़ों के साथ ही हस्तशिल्प उत्पादों के स्टॉल पर लोगों की भारी भीड़ नजर आई.

बिक्री से उद्यमियों और हस्तशिल्पियों में उत्साह
वहीं दूर-दराज से आए उद्यमी और हस्तशिल्पी अपने उत्पादों की बिक्री से उत्साहित नजर आ रहे. सरकार की ओर से किए गए प्रयासों को वहां मौजूद उद्यमियों ने भी सराहा है. उत्तर प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि, खादी अब स्टेटस सिंबल बनती जा रही है और आधुनिक फैशन में अपनी जगह बना रही है. महोत्सव का मुख्य उद्देश्य खादी और ग्रामोद्योगी उत्पादों को बढ़ावा देना और युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है. वहीं खादी को लोकप्रिय बनाने के लिए 15 जनवरी, 2025 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हॉल में खादी परिधानों पर आधारित खादी फैशन शो आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : बनारस में खादी बिक्री का बना रिकॉर्ड; एक करोड़ का आंकड़ा पार, युवाओं को खूब भा रही सदरी-कुर्ता

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में चल रहे खादी महोत्सव में मंगलवार को ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी. मकर संक्रांति की छुट्टी का लोगों ने पूरा फायदा उठाया और जमकर खरीदारी की, प्रदर्शनी में अब तक 1.04 करोड़ से अधिक की बिक्री हो चुकी है. आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत खादी महोत्सव-2025 का आयोजन उत्तर प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जा रहा है. ये प्रदर्शनी 17 जनवरी तक चलेगी.

खादी उत्पादों का बढ़ा रुझान: बाराबंकी के श्री गांधी आश्रम स्टॉल पर ऊनी और सूती खादी की बिक्री सबसे अधिक रही. वहीं सीतापुर के ग्रामोदय संस्थान के स्टॉल पर भी लोगों ने अचार, मुरब्बा, हर्बल उत्पादों और जड़ी-बूटियों की जमकर खरीदारी की. खादी और रेशम के कपड़ों के साथ ही हस्तशिल्प उत्पादों के स्टॉल पर लोगों की भारी भीड़ नजर आई.

बिक्री से उद्यमियों और हस्तशिल्पियों में उत्साह
वहीं दूर-दराज से आए उद्यमी और हस्तशिल्पी अपने उत्पादों की बिक्री से उत्साहित नजर आ रहे. सरकार की ओर से किए गए प्रयासों को वहां मौजूद उद्यमियों ने भी सराहा है. उत्तर प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि, खादी अब स्टेटस सिंबल बनती जा रही है और आधुनिक फैशन में अपनी जगह बना रही है. महोत्सव का मुख्य उद्देश्य खादी और ग्रामोद्योगी उत्पादों को बढ़ावा देना और युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है. वहीं खादी को लोकप्रिय बनाने के लिए 15 जनवरी, 2025 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हॉल में खादी परिधानों पर आधारित खादी फैशन शो आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : बनारस में खादी बिक्री का बना रिकॉर्ड; एक करोड़ का आंकड़ा पार, युवाओं को खूब भा रही सदरी-कुर्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.