अयोध्या :आज रामनगरी का नजारा विहंगम है. गलियों में राम नाम की गूंज है. रामलला की यह धरती आज ऐतिहासिक गाथा लिख रही है. तकरीबन 500 वर्षों के संघर्षों के बाद आज से नए स्वर्णिम काल का आगाज हो रहा है. हर रामभक्त खुशी से चहक रहा है. वे आज अपने पूर्वजों के सपनों को हकीकत में बदलता देख रहे हैं. आज राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन समेत कई हस्तियां कार्यक्रम का हिस्सा रहीं. पीएम मोदी पहले पूजन सामग्री लेकर मंदिर परिसर पहुंचे. इससे बाद मंदिर में अनुष्ठान किया. रामलला की आरती उतारी. उन्हें दंडवत प्रणाम किया. इसी के साथ अनुष्ठान का समापन हो गया. इससे पूर्व हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई. 18 राज्यों के वाद्य यंत्र भी बजाए गए.
पीएम मोदी ने अनुष्ठान में हिस्सा लिया.
पीएम नरेंद्र मोदी पूजन सामग्री के साथ मंदिर पहुंचे. उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में सभी अनुष्ठान किए. इसके बाद रामलला की आरती उतारी. इसी के साथ मूर्ति का भी अनावरण हो गया. इसी के साथ अनुष्ठान का भी समापन हो गया. अनुष्ठान के बाद पीएम मोदी ने संतों का आशीर्वाद लिया. सीएम योगी ने भी संतों का आशीर्वाद लिया. संतों ने पीएम और सीएम को अपना आशीर्वाद दिया. इसी के साथ पीएम मोदी ने अपने 11 दिन का उपवास तोड़ा. उन्होंने स्वामी गोविंददेव के हाथ से जल पीकर उपवास तोड़ा. पीएम मोदी मंदिर से निकल कर मंच पर पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में ही वह समारोह को संबोधित करेंगे. दो बजे तक वह यहां रहेंगे. इसके बाद दोपहर 2.10 बजे कुबेर टीला के दर्शन करने के लिए जाएंगे. मोदी मोदी सुबह 10.25 बजे रामनगरी पहुंचे. वह करीब पांच घंटे यहां रहेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में RSS प्रमुख मोहन भागवत को राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की. पीएम मोदी को भी यह प्रतिकृति दी गई.
पीएम मोदी ने अनुष्ठान में हिस्सा लिया.
हेलीकॉप्टर से की गई फूलों की बारिश.
बॉलीवुड के भी कई दिग्गज पहुंचे हैं.
पढ़िए किसने क्या कहा
हजारों के बलिदान के बाद यह दिन आया :कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि यह सनातन के शासन और राम राज्य की फिर से स्थापना का दिन है. सदियों के संघर्ष और हजारों लोगों के बलिदान के बाद यह दिन आया है. मुझे लगता है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न होते तो यह संभव नहीं होता.
यह दैवीय अवसर है :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने कहा कि यह दैवीय अवसर है. मैं इसका हिस्सा बनकर धन्य हूं. यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है. हम अयोध्या आते रहेंगे. अयोध्या की यह मेरी पहली यात्रा है.
अयोध्या में हो रही भगवान की वापसी :रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की वापसी हो रही है. यह हम सबके लिए बहुत खुशी का क्षण है.
अनुराधा पौडवाल ने दीं शुभकामनाएं :गायिका अनुराधा पौडवाल ने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं हैं, बस यही भावना है कि जब भगवान ने ठान ली तो उन्हें आने से कोई नहीं रोक सकता. सभी भक्तों को मेरी तरफ से बहुत शुभकामनाएं.
मालिनी अवस्थी हुईं भावुक :लोक गायिका और पद्म पुरस्कार विजेता मालिनी अवस्थी ने कहा कि हमारे पास शब्द नहीं हैं, मैं तो नाच रही थी और रो रही थी. प्रसन्नता के आंसू आ रहे हैं. यहां के आनंद, रामलला की और भारतवर्ष की जय हो.
सीएम योगी मंदिर परिसर में पहुंच चुके हैं.
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार से अनुष्ठान की शुरुआत हुई.
देश-विदेश से पहुंचे अतिथि :छह दिनों तक चले अनुष्ठान के बाद आज प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम संपन्न हुआ. पीएम नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी योगी आदित्यनाथ समेत कई देशी-विदेशी मेहमान इसका हिस्सा बने. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, आरएसएस चीफ डॉ. मोहन भागवत, पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, अनिल अंबानी, गौतम अडाणी, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, अनुपम खेर, कंगना रनौत समेत कई फिल्मी हस्तियां भी मौजूद रहीं. सुबह अनुपम खेर ने हनुमानगढ़ी में पहुंचकर पूजा-अर्चना की. गायक कैलाश खेर का कहना है कि बहुत उत्साह है, ऐसा लग रहा है जैसे देवलोक से बुलावा आया है. आज का दिन इतना शुभ है कि न केवल भारत में बल्कि तीनों लोकों में उत्सव मन रहा है. गायक अनुराधा पौडवाल और शंकर महादेवन ने भजन की प्रस्तुति दी.
कार्यक्रम में ये भी पहुंचे :अभिनेता चिरंजीवी पत्नी सुरेखा, अभिनेता राम चरण, गायिका अनुराधा पौडवाल, लोग गायिका मालिनी अवस्थी, फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, उनके पति राम, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, गायक अन्नू मलिक, फिल्म निर्देशक राजू हिरानी, रोहित शेट्टी, फिल्म अभिनेता जैकी श्राफ के अलावा रणदीप हिड्डा अपनी पत्नी के साथ पहुंचे.
इससे पूर्व रविवार को 125 कलश के पवित्र जल से रामलला को स्नान कराया गया था. इसके बाद शैयाधिवास संस्कार के तहत लोरी सुनाकर सुला दिया गया था. सोमवार की तड़के रामलला को तालियां बजाकर और मंगल ध्वनि के साथ जगाया गया. उनके आंख खोलते ही सबसे पहले उन्हें आईना दिखाया गया. इसके बाद आज के अनुष्ठान की शुरुआत की गई.
मंगलवार से ही चल रहा अनुष्ठान :रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंगलवार से ही छह दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत कर दी गई थी. आज मुख्य कार्यक्रम होना है. मंगलवार को प्रायश्चित और कर्म कुटी पूजन किया गया था. बुधवार को रामलला की मूर्ति का परिसर में भ्रमण कराया गया था. इसके बाद वह मंदिर में प्रवेश कर गए थे. गुरुवार को तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास और गंधाधिवास का कार्यक्रम हुआ था. रामलला की मूर्ति का जल से स्नान कराया गया था. शाम को उनके शरीर पर सुगंधित द्रव्यों का लेपन किया गया था. इसके बाद शुभ मुहूर्त में रामलला को मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान करा दिया गया था. इसके बाद शुक्रवार की सुबह औषधाधिवास, केसराधिवास और घृताधिवास का अनुष्ठान कराया गया. इसी दिन शाम को धान्याधिवास संस्कार हुआ. शनिवार को शाम को पुष्पाधिवास कराया गया. इसी कड़ी में रविवार की सुबह मध्याधिवास के साथ शाम को शय्याधिवास अनुष्ठान संपन्न कराया गया. आज सोमवार का अनुष्ठान भी विधि-विधान से पूरा कर लिया गया.
यह भी पढ़ें :राम भक्त ने लिया था प्रण जब तक राम मंदिर नहीं बन जाता, लिखता रहेगा श्री रामचरितमानस