राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में लोकसभा क्षेत्र की 5 विधानसभाओं की मतगणना पूरी हो गई है. कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की करारी हार हुई है. भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर ने दिग्विजय को करीब 1 लाख 45 हजार वोटों के अंतर से हरा दिया. राजगढ़ की लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर थी. वह तीन दशक बाद यहां से लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे. चूंकि राजगढ़ दिग्विजय का गढ़ कहलाता है. इसलिए माना जा रहा था कि दिग्विजय सिंह यहां से जीत हासिल कर लेंगे, लेकिन परिणाम उनके पक्ष में नहीं आए हैं.
बधाई के पात्र राहुल गांधी
दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, ''मैं बधाई देना चाहता हूं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को, जिनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने बेहद अच्छा प्रदर्शन किया है. उससे ज्यादा बधाई के पात्र राहुल गांधी हैं जिनके अपने कॉमिटमेंट और विचारधारा की जीत है. किसी भी हालत में भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने वाला है. जब बहुमत नहीं मिलेगा तो उनमें अपने आप अंदरूनी लड़ाई शुरू हो जाएगी.''
Also Read: |