सिरोही :जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के कांटल के पास रविवार रात को ट्रक और तूफान टैक्सी (जीप) की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में सोमवार सुबह तक 9 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 1 बच्चा, 3 महिलाएं और 5 पुरुष हैं. वहीं, 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. दो गंभीर घायलों को उदयपुर अस्पताल किया रेफर किया गया है. एक मृतक की पहचान शिवगंज और एक मृतक की पहचान सुमेरपुर निवासी के रूप में हुई है. वहीं, अन्य सभी लोग उदयपुर जिले के ओगणा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. सूचना के बाद विधायक समाराम गरासिया, जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी और एसपी अनिल कुमार बेनीवाल मौके पर पहुंचे. वहीं, विधायक समाराम गरासिया ने इस हादसे पर दुख जताते हुए घायलों को उचित उपचार के दिए निर्देश दिए.
टैक्सी में सवार सभी लोग उदयपुर के आदिवासी क्षेत्र के हैं. सभी पाली में मजदूरी के लिए जा रहे थे, तभी हादसा हो गया. 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 से ज्यादा लोग जख्मी हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. : अनिल कुमार बेनीवाल, एसपी
इसे भी पढ़ें :बजरी से भरे हुए डंपर ने कार को कुचला, 6 की मौत, सभी मध्य प्रदेश के निवासी, खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहे थे - Road accident