राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

राजस्थान के सिरोही में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-जीप की टक्कर में अब तक 9 लोंगो की मौत - Rajasthan Road Accident - RAJASTHAN ROAD ACCIDENT

Sirohi Road Accident, राजस्थान के सिरोही से बड़ी खबर सामने आई है. जिले के पिंडवाड़ा में भीषण सड़क हादसा पेश आया. यहां ट्रक और तूफान टैक्सी (जीप) की भिड़ंत में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9 पहुंच गया है. फिलहाल 17 लोग घायल हैं, जिनक इलाज चल रहा है.

RAJASTHAN ROAD ACCIDENT
पिंडवाड़ा में भीषण सड़क हादसा (Etv Bharat sirohi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 15, 2024, 9:27 PM IST

पिंडवाड़ा में भीषण सड़क हादसा (Etv Bharat sirohi)

सिरोही :जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के कांटल के पास रविवार रात को ट्रक और तूफान टैक्सी (जीप) की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में सोमवार सुबह तक 9 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 1 बच्चा, 3 महिलाएं और 5 पुरुष हैं. वहीं, 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. दो गंभीर घायलों को उदयपुर अस्पताल किया रेफर किया गया है. एक मृतक की पहचान शिवगंज और एक मृतक की पहचान सुमेरपुर निवासी के रूप में हुई है. वहीं, अन्य सभी लोग उदयपुर जिले के ओगणा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. सूचना के बाद विधायक समाराम गरासिया, जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी और एसपी अनिल कुमार बेनीवाल मौके पर पहुंचे. वहीं, विधायक समाराम गरासिया ने इस हादसे पर दुख जताते हुए घायलों को उचित उपचार के दिए निर्देश दिए.

टैक्सी में सवार सभी लोग उदयपुर के आदिवासी क्षेत्र के हैं. सभी पाली में मजदूरी के लिए जा रहे थे, तभी हादसा हो गया. 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 से ज्यादा लोग जख्मी हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. : अनिल कुमार बेनीवाल, एसपी

इसे भी पढ़ें :बजरी से भरे हुए डंपर ने कार को कुचला, 6 की मौत, सभी मध्य प्रदेश के निवासी, खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहे थे - Road accident

सीओ पिंडवाड़ा भंवरलाल चौधरी ने बताया कि थानाधिकारी हमीर सिंह भाटी सहित अन्य पुलिस अधिकारी सूचना पर मौके पर पहुंचे. घटना के बाद टैक्सी चकनाचूर हो गई और उसमें सवार लोग गाड़ी में ही फंस गए. इस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से सभी फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए राजकीय अस्पताल भेजा गया, जहां लोगों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें :टोंक में डिवाइडर से टकराई कार, 2 की मौत और 6 घायल, सभी मध्य प्रदेश के निवासी - Road Accident

दुर्घटना में 15 लोग घायल : घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हैं. सभी घायलों का उपचार चल रहा है. सीओ पिंडवाड़ा भवरलाल चौधरी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया और पिंडवाड़ा थानाधिकारी हमीर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं. टीम ने घायलों को पिंडवाड़ा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details