चित्तौड़गढ़:जिले के बड़ी सादड़ी उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा सामने आया, जिसमें चार स्कूली छात्राओं की तालाब में डूबने से मौत हो गई. सूचना पाकर सहकारिता मंत्री गौतम दक अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी इस हादसे पर शोक जताया है. दरअसल, एक छात्रा का तालाब में पैर फिसल गया था, जिसे बचाने के प्रयास में चार अन्य छात्राएं तालाब में कूद गईं. हालांकि, एक छात्रा को दूसरी छात्रा ने बचा लिया, लेकिन चार अन्य की मौत हो गई.
उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक ने बताया कि बिलोदा गांव में यह घटना हुई. 12 वर्षीय नर्मदा पुत्री गणेश रावत, 13 वर्षीय कोमल पुत्री मोतीलाल रावत, 15 वर्षीय रवीना पुत्री श्यामलाल रावत और पालोदा गांव की 12 वर्षीय यशोदा पुत्री सत्यनारायण रावत स्कूल खत्म होने के बाद अपने घर लौट रहीं थीं. इस दौरान एक छात्रा का पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गई. यह देखकर उसके साथ चल रही चार अन्य छात्राएं घबरा गईं और तत्काल ही तालाब में छलांग लगा दीं और पांचों डूबने लगीं, क्योंकि किसी को भी तैरना नहीं आता था. इस दौरान चिल्लाने पर उधर से गुजर रहे छात्र विक्रम रावत ने एक बालिका को बाहर निकाल लिया.