राजस्थान के ज्योतिषियों की बड़ी भविष्यवाणी (ETV BHARAT AJMER) अजमेर.लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम पर देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की निगाहें टिकी हैं. एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आ गए हैं तो वहीं, 4 जून को एग्जैक्ट रिजल्ट भी सबके सामने होगा. इस बीच परिणाम आने से पहले अब राजस्थान के ज्योतिषियों ने बड़ी भविष्यवाणी की है. साथ ही भारत के भविष्य और वर्षा को लेकर भी चौंकाने वाली बातें कही हैं.
ज्योतिष नहीं बदलते भाग्य :जोधपुए से आए धर्म सभा पंचांग के राष्ट्रीय संयोजक पंडित अभिषेक जोशी ने बताया कि सृष्टि के आरंभ से ही ज्योतिष की भूमिका रही है. ज्योतिष का मतलब धरती पर रहकर नक्षत्र की भाषा को समझना है और उसके माध्यम से अपने जीवन की दशा और दिशा को निर्धारित करना है. हालांकि, लोगों में यह धारणा होती है कि हम ज्योतिष के पास जाएंगे तो उनका भाग्य बदल जाएगा. वो रातों-रात मालामाल हो जाएंगे.
पंडित शर्मा ने कहा कि ज्योतिष कभी भाग्य नहीं बदलते हैं. ज्योतिष जीवन का यातायात विभाग है, वो केवल मार्गदर्शन करता है. ज्योतिष के निर्देशन के अनुसार कर्म करने से व्यक्ति निश्चित रूप से अपना भाग्य अपने कर्मों के जरिए बदल सकता है.
इसे भी पढ़ें -राहुल गांधी की कुंडली है मजबूत तो प्रधानमंत्री के पास है राजयोग, जानिए कैसी है अरविंद केजरीवाल की ग्रह दशा - Lok Sabha Election Result
इस बार होगी अच्छी बारिश :पंडित अभिषेक जोशी ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है. लिहाजा यहां कृषि वर्षा पर निर्भर है. वहीं, इस वर्ष अच्छे बारिश के योग हैं, लेकिन कहीं-कहीं खंड वर्षा और अतिवृष्टि के भी योग बन रहे हैं. ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है और सही तरीके से बुआई व रोपाई करने से इस वर्ष भरपूर पैदावार होगी.
NDA की बनेगी सरकार, 2026 तक मोदी रहेंगे PM : पंडित जोशी ने कहा कि भारत का राजनीतिक भविष्य उज्ज्वल है. मतगणना से पहले एग्जिट पोल आ चुके हैं और परिणाम को लेकर सबको जिज्ञासा है. हम नरेंद्र मोदी को बधाई देते हैं कि वो तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. 2026 तक मोदी देश के प्रधानमंत्री रहेंगे.
अगले 15 सालों तक सत्ता में नहीं आ पाएंगे विरोधी दल :पंडित जोशी ने कहा कि आने वाले 15 वर्षों तक विरोधी दल सत्ता में नहीं आ पाएंगे. भारत का भविष्य हर दृष्टि से उज्ज्वल है. आगे देश का सांस्कृतिक और राजनीतिक वैभव बढ़ेगा. वहीं, आर्थिक दृष्टि से भी देश सुदृढ और समृद्ध होगा. अब जो समय आ रहा है, वो पड़ोसी देशों को सावधानी बरतने का है. इसके साथ ही भारत को भी आंतरिक शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है.
NDA को मिलेगी 370 से 375 सीट : सूर्यनगरी ज्योतिष शोध संस्थान के अध्यक्ष डॉ. भेरू प्रकाश दाधीच ने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम पर समूचे विश्व की निगाहें टिकी हैं. 4 जून को परिणाम आने वाले हैं. इस बार एनडीए को 370 से 375 सीटें मिलने जा रही है. देश में मजबूत सरकार बनेगी, जिससे देश के ज्वलंत और अहम मुद्दों का समाधान होगा.
इसे भी पढ़ें -क्या चुनाव को लेकर हर बार सही होती है पीके की भविष्यवाणी? - Lok Sabha Election 2024
दो भागों में बंटेगा यूरोप : डॉ. भेरू प्रकाश दाधीच ने कहा कि ज्योतिष के अनुसार विश्व की जो स्थिति आगे दिख रही है, वो यूरोप के लिए बेहद खतरनाक है. यूरोप की स्थिति आगे कमजोर होगी. ज्योतिष के अनुसार आने वाला समय मानव के लिए संकट भरा है. उन्होंने बताया कि युद्ध आगे भी चलेंगे और यूरोप दो हिस्सों में बंट जाएगा. इसके साथ ही 2025-26 में बड़ा परिवर्तन आएगा. इसमें भारत की स्थिति निर्णायक की भूमिका में रहेगी और भारत पूरी ताकत के साथ विश्व गुरु के रूप में उभर कर सामने आएगा.
2025 में आएगी कोरोना से भी भयावह महामारी :डॉ. दाधीच ने आगे कहा कि 2025-26 में एक और महामारी आएगी. युद्ध में विध्वंस के प्रयोग हो रहे हैं. रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के दुष्परिणाम भी समूचे विश्व को झेलना होगा. ऐसे में जरूरी है कि इन सबसे बचने के उपाय किए जाएं. जल क्षेत्रीय देशों में परिवर्तन संभव है. परिवर्तन का मतलब मानव निर्मित या प्राकृतिक विनाश भी हो सकता है.
मोदी जब तक PM रहेंगे तब तक नहीं होगा विश्व युद्ध :वहीं, पंडित अभिषेक जोशी ने बताया कि विश्व युद्ध से पहले कोरोना से भी बड़ी महामारी आएगी. 2032 तक का समय व्यापक रूप से जन धन हानि का है. विश्व की 25 फीसदी जनता यानी 200 करोड़ लोग अपने जीवन को लेकर चिंतित रहेंगे. महामारी का समय 2025 के मध्य से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि मोदी जब तक देश के प्रधानमंत्री रहेंगे तब तक विश्व युद्ध नहीं होगा. 2026 के बाद विश्व युद्ध होंगे.
इसे भी पढ़ें -अशोक गहलोत का बड़ा दावा- 200 से भी कम सीटें जीतेगी भाजपा, जनता सिखा रही है सबक - Lok Sabha Election 2024
दरअसल, अजमेर के शास्त्री नगर स्थित शिव मंदिर में विविधता कला व सांस्कृतिक संस्था, अजमेर कथक केंद्र, सीनियर सिटीजन सोसायटी ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय निशुल्क ज्योतिष शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में ज्योतिष विज्ञान के माध्यम से लोगों को उनकी समस्याओं के निराकरण के बारे में बताया गया. वहीं, इस शिविर में राज्य के इतर दूसरे राज्यों से ज्योतिष विज्ञान के 15 विद्वान ज्योतिष शामिल हुए, जो शिविर में आने वाले लोगों का मार्गदर्शन किए. इस बीच जन्म कुंडली, लाल किताब, हस्तरेखा, मस्तिष्क रेखा, वास्तु अंक गणित और रमन कप पद्धति से लोगों की जिज्ञासाओं को शांत किया गया.