कांग्रेस ने गुड़गांव लोकसभा सीट से राज बब्बर को दिया टिकट, बीजेपी के राव इंद्रजीत से होगा मुकाबला - Raj Babbar Gets Ticket from Gurgaon
Raj Babbar Gets Ticket from Gurgaon: हरियाणा की गुड़गांव लोकसभा सीट पर उम्मीदवार का सस्पेंस खत्म हो गया है. कांग्रेस ने फिल्म अभिनेता राज बब्बर को गुड़गांव सीट से टिकट दिया है. काफी समय से पार्टी में इस सीट को लेकर मंथन चल रहा था.
दिल्ली/चंडीगढ़: कांग्रेस ने हरियाणा लोकसभा उम्मीदवारों की एक और लिस्टजारी की है. पार्टी ने गुड़गांव सीट से फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद राज बब्बर को उम्मीदवार बनाया है. मंगलवार को पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी, जिसमें इसका ऐलान किया गया. कांग्रेस ने इससे पहले हरियाणा की 8 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था लेकिन गुड़गांव सीट को लेकर पेंच फंसा था. गुड़गांव सीट से राज बब्बर के चुनाव लड़ने की चर्चा काफी समय से चल रही थी, जो आखिरकार सच साबित हुई.
राव इंद्रजीत से होगा राज बब्बर का मुकाबला
हरियाणा में कांग्रेस इंडिया गठबंधन के तहत 9 सीटों पर लड़ रही है. कुरुक्षेत्र सीट से आम आदमी पार्टी के सुशील गुप्ता उम्मीदवार हैं. गुड़गांव के साथ ही अब कांग्रेस ने भी बाकी सभी 9 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिया है. गुड़गांव सीट पर राज बब्बर का मुकाबला केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंहसे होगा. बताया जा रहा है कि गुड़गांव सीट से अहीरवाल के कद्दावर नेता कैप्टन अजय यादव अपनी दावेदारी जता रहे थे. इसीलिए पार्टी उम्मीदवार का नाम फाइनल नहीं कर पा रही थी. 2019 लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के टिकट पर अजय यादव चुनाव लड़े थे हलांकि वो राव इंद्रजीत से हार गये.
कौन हैं राज बब्बर
राज बब्बर ने 2008 में कांग्रेस ज्वाइन की थी. इससे पहले वो समाजवादी पार्टी से सांसद रहे हैं. राज बब्बर 3 बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं. राज बब्बर उत्तर प्रदेश के आगरा में पैदा हुए हैं. वो आगरा और फिरोजाबाद से सांसद चुने जा चुके हैं. 2009 में फिरोजाबाद सीट पर हुए उपचुनाव में उन्होंने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को हराया था. 2014 में राज बब्बर ने गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा लेकिन हार गये. राज बब्बर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
अजय यादव ने बताया क्षेत्रीय नेतृत्व को कुचलने की साजिश
कैप्टन अजय यादव अहीरवाल के पुराने नेता हैं. वो 5 बार विधायक रह चुके हैं. हरियाणा में सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं. मंगलवार को आखिरकार पार्टी ने लंबी माथापच्ची के बाद राज बब्बर के नाम पर मुहर लगा दी. राज बब्बर के नाम का ऐलान होते ही कैप्टन अजय यादव ने ट्वीट करके इसका विरोध किया. उन्होंने लिखा है कि हरियाणा कांग्रेस में क्षेत्रीय नेतृत्व को कुचलने की गहरी साजिश चल रही है.
गुड़गांव सीट पर लोकसभा उम्मीदवार
गुड़गांव सीट से अब तीन प्रमुख दलों ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को ही उम्मीदवार बनाया है. जबकि जेजेपी ने मशहूर हरियाणवी सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया को टिकट दिया. अब राज बब्बर के मैदान में आने से गुड़गांव सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है. हलांकि बाकी सीटों की तरह कैप्टन अजय यादव को दरकिनार करने से यहां भी पार्टी को भितरघात का सामना करना पड़ सकता है.