UTS Mobile App: रेलवे स्टेशनों पर जनरल टिकट के लिए यात्रियों को अब लंबी लाइन में नहीं लगना होगा. यात्री अब खुद अपना जनरल टिकट बुक कर सकते हैं. रेलवे ने एक ऐसा ही ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप का नाम है Unreserved ticketing system app यानि यूटीएस मोबाइल एप (UTS mobile app). इस ऐप के जरिए आप चंद मिनट में अपना टिकट खुद बुक कर सकते हैं.
UTS Mobile App की सुविधा शुरू
देश भर में ट्रेनों से सफर करने वाले सामान्य श्रेणी के यात्रियों को टिकट के लिए स्टेशनों पर लंबी लाइन में लगने की परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा. इससे बचने के लिए रेलवे ने यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा शुरू की है. यह सुविधा भोपाल मण्डल के सभी स्टेशनों पर उपलब्ध है. इस सुविधा के तहत यात्री गर्मी के मौसम में बगैर लाइन में लगे अपने स्टेशन तक का टिकट लेकर सुविधाजनक सफर कर सकते हैं.
UTS Mobile App डाउनलोड कर ये करें
यूटीएस मोबाइल एप डाउनलोड करने के बाद यूजर को मोबाइल नंबर, नाम और जन्मतिथि दर्ज करना होगा. इसके बाद यूजर के मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. इसके बाद आईडी और पासवर्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा. इससे यूटीएस पर लॉग इन करके टिकट बुक कर सकते हैं. यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का प्रयोग कर कुछ ही क्षणों में बिना कतार में खड़े हुए यात्री अपने मोबाइल फोन से अनारक्षित यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट तथा मासिक सीजन टिकट बुक या नवीनीकरण कर सकते हैं.
रेलवे में जनरल टिकट के लिए मोबाइल ऐप
- जनरल टिकट बुक करना अब और आसान
- यूटीएस मोबाइल एप (UTS mobile app) डाउनलोड करें.
- गूगल प्ले स्टोर, विन्डो स्टोर एवं एप्पल स्टोर पर “यूटीएस” नाम से ऐप उपलब्ध है.
- किसी भी स्टोर से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
- ऐप पर रजिस्ट्रेशन के लिए साइन अप करें.
मोबाइल ऐप का उपयोग कैसे करें
- टिकट बुक करने के लिए लॉगिन करें.
- लॉगिन आईडी मोबाइल नम्बर में रजिस्टर करें.
- मैसेज के द्वारा प्राप्त 4 अंको के पासवर्ड का उपयोग करें.
- टिकट बुक करने के लिए आर-वॉलेट का उपयोग करें.
- आर-वॉलेट को रिचार्ज करने पर रेलवे 3% बोनस भी देती है.
- आर-वॉलेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग, यूपीआई या यूटीएस काउन्टर से रिचार्ज कर सकते हैं.
मोबाइल ऐप के लाभ
- आपका मोबाइल ही आपका टिकट है.
- मोबाइल ऑफ लाइन मोड में होने पर भी टिकट दर्शाया जा सकता है.
- तुरंत टिकट बुक कर सकते हैं.
- लंबी कतार से बचें एवं समय की बचत करें.
मोबाइल ऐप पर उपलब्ध सुविधाएं
- अनारक्षित(जनरल) टिकटों की बुकिंग.
- सीजन टिकट जारी एवं नवीनीकरण करें.
- पेपर टिकट एवं पेपरलेस टिकट दोनों प्राप्त किये जा सकते हैं.
- आर-वॉलेट की शेष रकम चेक करें.
- आर-वॉलेट सरेन्डर कर किसी भी स्टेशन पर रकम प्राप्त कर सकते हैं.