मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

रेलवे ने लॉन्च किया नया ऐप, चुटकियों में दिलाएगा आपको रेल टिकट, नहीं छूटेगी अब ट्रेन - Railway Tickets From UTS Mobile App - RAILWAY TICKETS FROM UTS MOBILE APP

वो दौर बीत गया जब रेलवे टिकट के लिए आप लंबी लाइन में खड़े हैं और ट्रेन प्लेटफॉर्म से छूट गई. अब आपका टिकट मोबाइल में ही है. जनरल टिकट के लिए यात्री अब खुद अपना टिकट बुक कर सकते हैं. बस आपको एक ऐप डाउनलोड करना है और चुटकियों में आप अपना टिकट खुद बुक कर सकते हैं. इस ऐप से कैसे आपकी टिकट बनेगी जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

Railway Tickets From UTS Mobile App
मोबाइल से बुक करिए अपना टिकट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 8:19 PM IST

Updated : May 20, 2024, 11:04 AM IST

UTS Mobile App: रेलवे स्टेशनों पर जनरल टिकट के लिए यात्रियों को अब लंबी लाइन में नहीं लगना होगा. यात्री अब खुद अपना जनरल टिकट बुक कर सकते हैं. रेलवे ने एक ऐसा ही ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप का नाम है Unreserved ticketing system app यानि यूटीएस मोबाइल एप (UTS mobile app). इस ऐप के जरिए आप चंद मिनट में अपना टिकट खुद बुक कर सकते हैं.

UTS Mobile App की सुविधा शुरू

देश भर में ट्रेनों से सफर करने वाले सामान्‍य श्रेणी के यात्रियों को टिकट के लिए स्‍टेशनों पर लंबी लाइन में लगने की परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा. इससे बचने के लिए रेलवे ने यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा शुरू की है. यह सुविधा भोपाल मण्डल के सभी स्टेशनों पर उपलब्ध है. इस सुविधा के तहत यात्री गर्मी के मौसम में बगैर लाइन में लगे अपने स्टेशन तक का टिकट लेकर सुविधाजनक सफर कर सकते हैं.

UTS Mobile App डाउनलोड कर ये करें

यूटीएस मोबाइल एप डाउनलोड करने के बाद यूजर को मोबाइल नंबर, नाम और जन्मतिथि दर्ज करना होगा. इसके बाद यूजर के मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. इसके बाद आईडी और पासवर्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा. इससे यूटीएस पर लॉग इन करके टिकट बुक कर सकते हैं. यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का प्रयोग कर कुछ ही क्षणों में बिना कतार में खड़े हुए यात्री अपने मोबाइल फोन से अनारक्षित यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट तथा मासिक सीजन टिकट बुक या नवीनीकरण कर सकते हैं.

ये ऐप आपको लंबी लाइन में नहीं लगने देगा (ETV Bharat)

रेलवे में जनरल टिकट के लिए मोबाइल ऐप

  • जनरल टिकट बुक करना अब और आसान
  • यूटीएस मोबाइल एप (UTS mobile app) डाउनलोड करें.
  • गूगल प्ले स्टोर, विन्डो स्टोर एवं एप्पल स्टोर पर “यूटीएस” नाम से ऐप उपलब्ध है.
  • किसी भी स्टोर से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
  • ऐप पर रजिस्ट्रेशन के लिए साइन अप करें.
    UTS ऐप से बुक कर सकते हैं जनरल टिकट (ETV Bharat)

मोबाइल ऐप का उपयोग कैसे करें

  • टिकट बुक करने के लिए लॉगिन करें.
  • लॉगिन आईडी मोबाइल नम्बर में रजिस्टर करें.
  • मैसेज के द्वारा प्राप्त 4 अंको के पासवर्ड का उपयोग करें.
  • टिकट बुक करने के लिए आर-वॉलेट का उपयोग करें.
  • आर-वॉलेट को रिचार्ज करने पर रेलवे 3% बोनस भी देती है.
  • आर-वॉलेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग, यूपीआई या यूटीएस काउन्टर से रिचार्ज कर सकते हैं.
    बस आपको डाउनलोड करना है UTS ऐप (ETV Bharat)

मोबाइल ऐप के लाभ

  • आपका मोबाइल ही आपका टिकट है.
  • मोबाइल ऑफ लाइन मोड में होने पर भी टिकट दर्शाया जा सकता है.
  • तुरंत टिकट बुक कर सकते हैं.
  • लंबी कतार से बचें एवं समय की बचत करें.
    अब चुटकियों में मिलेगी रेलवे की टिकट (ETV Bharat)

मोबाइल ऐप पर उपलब्ध सुविधाएं

  • अनारक्षित(जनरल) टिकटों की बुकिंग.
  • सीजन टिकट जारी एवं नवीनीकरण करें.
  • पेपर टिकट एवं पेपरलेस टिकट दोनों प्राप्त किये जा सकते हैं.
  • आर-वॉलेट की शेष रकम चेक करें.
  • आर-वॉलेट सरेन्डर कर किसी भी स्टेशन पर रकम प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

यात्रियों को राहत! जनरल टिकट के लिए रेलवे काउंटर पर नहीं लगाना होगा कतार, घर बैठे होगी बुकिंग, जानिए प्रोसेस

ट्रेन की ऑनलाइन बुकिंग हुई और आसान, बदल गया टिकट खरीदने का यह नियम, जाने तरीका

अब नहीं छूटेगी आपकी ट्रेन

स्‍टेशनों पर सामान्य श्रेणी के यात्रियों को टिकट लेने के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती है. इस वजह से कई बार उनकी ट्रेन तक छूट जाती है, साथ ही खुल्ले रुपये ना होने के कारण भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यात्रियों की इसी परेशानी हो ध्‍यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने यूटीएस ऑन मोबाइल एप की शुरुआत की है,जिससे बगैर समय लगाए यात्री अपने स्टेशन का टिकट लेकर सुविधाजनक सफर कर सकता है.

Last Updated : May 20, 2024, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details