छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

बस्तर में बयानों के तीर, राजनाथ सिंह ने कांग्रेस को बताया बिग बॉस का घर, राहुल गांधी का मोदी पर सियासी अटैक - Bastar Lok Sabha seat - BASTAR LOK SABHA SEAT

बस्तर में आज बीजेपी और कांग्रेस के दो बड़े नेताओं ने रैली की. राहुल गांधी ने बस्तर में भाजपा को कोसा तो दंतेवाड़ा में राजनाथ सिंह ने कांग्रेस को ललकारा. राजनाथ यह कहने से भी नहीं चूके कि कांग्रेस के नेता अब आपस में ही लड़ रहे हैं. वहीं राहुल गांधी ने एक बार फिर जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया और कोरोनाकाल को याद कर मोदी सरकार पर निशाना साधा. राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पार्टी को बिग बॉस का घर बताया और कांग्रेस पर चुटकी ली.

BASTAR LOK SABHA SEAT
बस्तर लोकसभा सीट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 13, 2024, 7:46 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 8:21 PM IST

बस्तर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार अब अंतिम चरण में है. लिहाजा भाजपा और कांग्रेस के बड़े दिग्गजों के दौरे हो रहे हैं. आज बस्तर में बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गजों ने मोर्चा संभाला. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने आज दंतेवाड़ा के गीदम में रैली की. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बस्तर में माहौल बनाया.

कांग्रेस पर बरसे राजनाथ सिंह: दंतेवाड़ा और बालोद में राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर जमकर शब्द बाण चलाए. राजनाथ सिंह ने कहा कि ''कांग्रेस जब सत्ता में आती है तो भ्रष्टाचार बढ़ जाता है.'' राजनाथ ने यह भी कहा कि ''लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में कांग्रेस खत्म हो जाएगी और पार्टी अगले कुछ वर्षों में डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी.''

''कांग्रेस जंग लगे लोहे के टुकड़े की तरह है. यह रियलिटी शो 'बिग बॉस' के "घर" जैसी है. सभी नेता एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने में व्यस्त हैं.'': राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

"कांग्रेस के शासनकाल में बढ़ जाता है भ्रष्टाचार": राजनाथ सिंह ने मीसा भारती पर भी निशाना साधा. वहीं विकास कार्यों के लिए मोदी सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस सत्ता में आती है तो भ्रष्टाचार में इजाफा हो जाता है. दूसरी तरफ मोदी सरकार के 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड उन्होंने जनता के सामने रखा. राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में कांग्रेस खत्म हो जाएगी और पार्टी अगले कुछ वर्षों में डायनासोर की प्रजाति की तरह गायब हो जाएगी. राजनाथ सिंह ने मीसा भारती के उस बयान का जिक्र करते हुए इंडी गठबंधन पर वार किया कि वह कहते हैं कि बीजेपी की सरकार गई तो मोदी को जेल हो जाएगी.

"जो राजनेता जेल में हैं, वो वोट हासिल करने के लिए लोगों को गुमराह करने की कोशिश करने का काम कर रहे हैं": राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

बस्तर में मोदी पर बरसे राहुल गांधी: आज राहुल गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर उनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में आती है, तो वह तुरंत देश में जाति जनगणना कराएगी. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों को दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई बताया, जिसमें संविधान की रक्षा करने वाले और इसे नष्ट करने वाले लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक में शामिल होने से रोका गया क्योंकि वह आदिवासी हैं और यह भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है.

"मोदी जी 'आदिवासी' शब्द को बदलने की कोशिश कर रहे हैं. हम आदिवासी कहते हैं, लेकिन वे 'वनवासी' शब्द का इस्तेमाल करते हैं. वनवासी और आदिवासी शब्दों में बहुत बड़ा अंतर है.": राहुल गांधी, नेता, कांग्रेस

"बीजेपी आदिवासी शब्द को बदलने की कोशिश कर रही": राहुल गांधी ने बीजेपी और मोदी सरकार पर आदिवासियों के खिलाफ छल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि" आदिवासी शब्द का गहरा अर्थ है. उन्होंने कहा आदिवासी शब्द जल, जंगल, जमीन पर आपके अधिकार को व्यक्त करता है, जबकि वनवासी का मतलब जंगल में रहने वाले लोगों से है.देश में वन क्षेत्र सिकुड़ रहा है. भाजपा अडानी जैसे अरबपतियों को वन भूमि दे रही है. एक दिन आएगा जब भारत में कोई जंगल नहीं बचेगा, तब भाजपा और आरएसएस आपको बताएंगे कि आप वनवासी हैं. इस तरह अगर जंगल नहीं रहा तो आप कहीं के नहीं रहेंगे, यह उनकी मानसिकता है. भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आदिवासियों के धर्म, विचारधारा और इतिहास पर हमला करने का काम करते हैं. बीजेपी सरकार आपकी जमीनें अरबपतियों को दे रही है. हम सत्ता में आते ही जाति जनगणना कराएंगे"

"सत्ता में आने पर हम 30 लाख रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती करेंगे, युवाओं को प्रशिक्षण देने का काम करेंगे. पीएम मोदी के शासन में 22 कारोबारियों ने 70 करोड़ भारतीयों के बराबर संपत्ति जमा की है. मोदी 24 घंटे इन 22-25 लोगों का समर्थन करते रहते हैं. बेरोजगारी बढ़ रही है. किसी भी राज्य में जाएं और पूछें कि सबसे बड़े मुद्दे क्या हैं, हर कोई आपको बताएगा कि यह बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है " : राहुल गांधी, नेता, कांग्रेस

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी. पहले चरण के चुनाव को लेकर प्रचार युद्ध अपने चरम पर है. बस्तर सीट से राहुल गांधी ने कांग्रेस की तरफ से मोर्चा संभाला. जबकि बीजेपी की तरफ से राजनाथ सिंह ने दंतेवाड़ा से बालोद तक धुआंधार प्रचार किया. अब देखना होगा कि जनता किसके पाले में वोट डालती है.

दंतेवाड़ा में गरजे राजनाथ, कांग्रेस को बताया जंग लगा लोहा, कहा डायनासोर की तरह लुप्त हो जाएगी कांग्रेस

''कोरोना के वक्त लाशें बिछी थी और मोदी जी लोगों से थाली बजवा रहे थे, राम मंदिर में राष्ट्रपति को नहीं जाने दिया''

'राहुल गांधी जहां जाते हैं, वहां कांग्रेस का होता है बंटाधार', छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का तंज

Last Updated : Apr 18, 2024, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details