ETV Bharat / state

धमतरी में हेरोइन बेचने वाला अरेस्ट, सप्लायर की तलाश में जुटी पुलिस - BIG SUCCESS OF POLICE

धमतरी में हेरोइन बेचने वाले एक शख्स को पुलिस ने अरेस्ट किया है.पुलिस अब सप्लायर का पता लगाने में जुटी है.

Big success of police
धमतरी में हेरोइन बेचने वाला अरेस्ट (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 24, 2025, 6:36 PM IST

धमतरी : धमतरी पुलिस ने नशे के सौदागर को दबोचा है.जो हेरोइन के खरीदार की तलाश कर रहा था.पुलिस ने जिस आरोपी को दबोचा है उसका नाम तौहिद अली है.जो धमतरी के ही रिसाई पारा में ही रहता है. तौहिद के पास से 7 ग्राम हेरोइन मिली है.जिसकी कीमत 7 हजार रुपए आंकी गई है. हालांकि पुलिस को उम्मीद है कि तौहिद के मोबाइल फोन और उसकी दी हुई जानकारी से आने वाले दिनों में हेरोइन के सप्लायर्स को भी दबोचा जाएगा. माना जा रहा है कि पूछताछ और जांच में हेरोइन सप्लाई के नेटवर्क और सूत्र भी पुलिस के हाथ लग सकते है. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है.

कैसे हुई गिरफ्तारी : धमतरी पुलिस थाना सिटी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली कि तौहिद अली नाम का व्यक्ति अपने पास लाल रंग के कपड़े के अंदर मादक पदार्थ हेरोइन रखकर बिक्री के लिए ग्राहक खोज रहा है. सूचना मिलने पर तत्काल कोतवाली पुलिस ने तौकिद की लोकेशन ट्रेस की और घेराबंदी करके रिसाईपारा मस्जिद के पास से हिरासत में लिया. कड़ाई से पूछताछ करने पर तौकिद ने बताया कि उसे बाहरी शख्स हेरोइन पीने और बेचने के लिए देता है.तौकीद उसके मोबाइल नंबर पर वाट्सएप कॉल करके हेरोइन मंगवाता था. दो दिन पूर्व धमतरी में रत्नाबांधा भट्टी के पास अनजान शख्स ने तौकीद को 7 अलग-अलग झिल्ली में हेरोइन बेचने के लिए दिया था. जिसके एवज में तौकीद ने 5 हजार रुपए दिए थे.जबकि हर पैकेट की कीमत 1 हजार रुपए रखी गई थी.

धमतरी में हेरोइन बेचने वाला अरेस्ट (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

आरोपी के पास से 7 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. साथ ही उसके सप्लायर को भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है.थाना सिटी कोतवाली में 22/25,धारा 21(a), 29 नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई करके माननीय न्यायालय में पेश किया गया है- राजेश मराई, टीआई कोतवाली

Big success of police
पुलिस ने आरोपी के पास से माल किया बरामद (ETV BHARAT CHHATTISGARH)


आरोपी के कब्जे से एक लाल रंग के कपड़े के थैला के अंदर एक सफेद रंग की जिप वाली पॉलीथीन मिली. जिसके अंदर छोटी-छोटी झिल्ली में बंधी हुई हेरोइन मिली. जिसकी कीमत 7 हजार रुपए है. साथ ही नकदी 520 रूपए, एक मोबाइल कीमत 15000 रूपए जुमला कीमती 22,520 रूपए, सिल्वर फाइल पेपर 20 रूपये का नोट गोलाकार बना हुआ, एक पीला रंग लाइटर, 10 नग छोटी-छोटी जिप वाली चौकोर पॉलीथीन को जब्त किया है.आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में 22/25,धारा 21(a), 29 NDPS एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है. प्रकरण में हेरोइन लाकर देने वाले अन्य आरोपी का भी पता तलाश की जा रही है.

नगर सैनिक ही निकला गांजा तस्कर, शहर में लंबे से समय से फैला रहा था नशा

कवर्धा पुलिस की साइकिल स्टोर चलाने वालों को कड़ी चेतावनी, जानिए क्या है मामला

कवर्धा में गांजा तस्कर माल समेत अरेस्ट, मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई


धमतरी : धमतरी पुलिस ने नशे के सौदागर को दबोचा है.जो हेरोइन के खरीदार की तलाश कर रहा था.पुलिस ने जिस आरोपी को दबोचा है उसका नाम तौहिद अली है.जो धमतरी के ही रिसाई पारा में ही रहता है. तौहिद के पास से 7 ग्राम हेरोइन मिली है.जिसकी कीमत 7 हजार रुपए आंकी गई है. हालांकि पुलिस को उम्मीद है कि तौहिद के मोबाइल फोन और उसकी दी हुई जानकारी से आने वाले दिनों में हेरोइन के सप्लायर्स को भी दबोचा जाएगा. माना जा रहा है कि पूछताछ और जांच में हेरोइन सप्लाई के नेटवर्क और सूत्र भी पुलिस के हाथ लग सकते है. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है.

कैसे हुई गिरफ्तारी : धमतरी पुलिस थाना सिटी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली कि तौहिद अली नाम का व्यक्ति अपने पास लाल रंग के कपड़े के अंदर मादक पदार्थ हेरोइन रखकर बिक्री के लिए ग्राहक खोज रहा है. सूचना मिलने पर तत्काल कोतवाली पुलिस ने तौकिद की लोकेशन ट्रेस की और घेराबंदी करके रिसाईपारा मस्जिद के पास से हिरासत में लिया. कड़ाई से पूछताछ करने पर तौकिद ने बताया कि उसे बाहरी शख्स हेरोइन पीने और बेचने के लिए देता है.तौकीद उसके मोबाइल नंबर पर वाट्सएप कॉल करके हेरोइन मंगवाता था. दो दिन पूर्व धमतरी में रत्नाबांधा भट्टी के पास अनजान शख्स ने तौकीद को 7 अलग-अलग झिल्ली में हेरोइन बेचने के लिए दिया था. जिसके एवज में तौकीद ने 5 हजार रुपए दिए थे.जबकि हर पैकेट की कीमत 1 हजार रुपए रखी गई थी.

धमतरी में हेरोइन बेचने वाला अरेस्ट (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

आरोपी के पास से 7 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. साथ ही उसके सप्लायर को भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है.थाना सिटी कोतवाली में 22/25,धारा 21(a), 29 नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई करके माननीय न्यायालय में पेश किया गया है- राजेश मराई, टीआई कोतवाली

Big success of police
पुलिस ने आरोपी के पास से माल किया बरामद (ETV BHARAT CHHATTISGARH)


आरोपी के कब्जे से एक लाल रंग के कपड़े के थैला के अंदर एक सफेद रंग की जिप वाली पॉलीथीन मिली. जिसके अंदर छोटी-छोटी झिल्ली में बंधी हुई हेरोइन मिली. जिसकी कीमत 7 हजार रुपए है. साथ ही नकदी 520 रूपए, एक मोबाइल कीमत 15000 रूपए जुमला कीमती 22,520 रूपए, सिल्वर फाइल पेपर 20 रूपये का नोट गोलाकार बना हुआ, एक पीला रंग लाइटर, 10 नग छोटी-छोटी जिप वाली चौकोर पॉलीथीन को जब्त किया है.आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में 22/25,धारा 21(a), 29 NDPS एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है. प्रकरण में हेरोइन लाकर देने वाले अन्य आरोपी का भी पता तलाश की जा रही है.

नगर सैनिक ही निकला गांजा तस्कर, शहर में लंबे से समय से फैला रहा था नशा

कवर्धा पुलिस की साइकिल स्टोर चलाने वालों को कड़ी चेतावनी, जानिए क्या है मामला

कवर्धा में गांजा तस्कर माल समेत अरेस्ट, मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.