ETV Bharat / state

दुर्ग भिलाई में पुलिस का एक्शन, राहगीर से लूटपाट करने वाले गिरफ्तार - DURG BHILAI NEWS

दुर्ग भिलाई शहर में राहगीर से लूटपाट करने वाले 2 आरोपी समेत 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Durg Bhilai News
राहगीर से लूटपाट केस सुलझाया (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 24, 2025, 6:49 PM IST

दुर्ग : मिनी इंडिया नाम से मशहूर छत्तीसगढ़ की दुर्ग भिलाई ट्विनसिटी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. दूसरी ओर पुलिस भी लगातार अपराधियों के खिलाफ एक्शन ले रही है. ताजा मामला दुर्ग में राहगीर से लूट का है, जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

लूटपाट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार : दुर्ग शहर के मोहन नगर थाना क्षेत्र में राहगीर से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपी समेत 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल ई रिक्शा और लूट के समान को बरामद किया है. पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है.

राहगीर से लूटपाट करने वाले बदमाश गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)

दंतेवाड़ा निवासी से की लूटपाट : दुर्ग सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि दंतेवाड़ा निवासी प्रार्थी संतोष कुमार ने मोहन नगर पुलिस से शिकायत दर्ज कराया कि उन्होंने होटल में रुकने के लिए एक ई रिक्शा किराए पर लिया था. ई रिक्शा चालक प्रार्थी को सिकोला भाठा स्थित सूर्या होटल ले गया, लेकिन प्रार्थी को होटल पसंद नहीं आने पर ई रिक्शा चालक को दूसरे होटल ले जाने को कहा. लेकिन रिक्शा चालक उसे दूसरे होटल ले जाने के बजाए सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ लूटपाट किया.

आरोपियों ने कबूला जुर्म : आरोपी ऑटो चालक ने प्रार्थी के सोने की चैन और बैग सहित सभी सामान लूटे और फरार हो गया. सोने की चैन की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपए बताई है. इसके बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता की निशानदेही पर पेट्रोलिंग टीम रवाना किया. प्रार्थी के बताए हुलिया के आधार पर पुलिस ने रेशम सरदार और हिरामन उर्फ बाठू गोड़ को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया है.

इस घटना की शिकायत मिलने पर हमने दर्ज किया. जांच पड़ताल के दौरान दो नाम सामने आए, जिनके खिलाफ पहले भी केस दर्ज हैं. इनमें से एक व्यक्ति रेशम सरदार थाना मोहन नगर में निगरानी बदमाश है. यह भी पता चला कि इन्होंने बलजीत नाम के व्यक्ति को लूट की सोने की चेन बेची थी, उनको भी विधिवत गिरफ्तार किया गया है. इन सभी आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है : चिराग जैन, सीएसपी, दुर्ग

गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया पेश : आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उन्होंने ही लूट की वारदात को अंजाम दिया है और सोने के चैन को किराना दुकान संचालक बलजीत सिंह को 15 हजार में बेच दिए था. पुलिस ने बलजीत सिंह को भी गिरफ्तार कर उसके पास से लूट के सोने की चैन को बरामद किया है. आरोपी रेशम सरदार और हिरामन गोड के खिलाफ पहले भी ऐसे कई अपराधिक केस मोहन नगर थाने में दर्ज हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है.

बस्तर में गणतंत्र दिवस का अंतिम रिहर्सल, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा करेंगे ध्वजारोहण
पिछले 3 महीने में मच्छर मारने पर खर्च कर दिए डेढ़ करोड़, पूर्व पार्षदों के निशाने पर निगम
सीएएफ जवान ने युवती को मारा मुक्का, स्कूटी से बाइक को मारी थी टक्कर, एसएसपी से शिकायत

दुर्ग : मिनी इंडिया नाम से मशहूर छत्तीसगढ़ की दुर्ग भिलाई ट्विनसिटी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. दूसरी ओर पुलिस भी लगातार अपराधियों के खिलाफ एक्शन ले रही है. ताजा मामला दुर्ग में राहगीर से लूट का है, जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

लूटपाट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार : दुर्ग शहर के मोहन नगर थाना क्षेत्र में राहगीर से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपी समेत 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल ई रिक्शा और लूट के समान को बरामद किया है. पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है.

राहगीर से लूटपाट करने वाले बदमाश गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)

दंतेवाड़ा निवासी से की लूटपाट : दुर्ग सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि दंतेवाड़ा निवासी प्रार्थी संतोष कुमार ने मोहन नगर पुलिस से शिकायत दर्ज कराया कि उन्होंने होटल में रुकने के लिए एक ई रिक्शा किराए पर लिया था. ई रिक्शा चालक प्रार्थी को सिकोला भाठा स्थित सूर्या होटल ले गया, लेकिन प्रार्थी को होटल पसंद नहीं आने पर ई रिक्शा चालक को दूसरे होटल ले जाने को कहा. लेकिन रिक्शा चालक उसे दूसरे होटल ले जाने के बजाए सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ लूटपाट किया.

आरोपियों ने कबूला जुर्म : आरोपी ऑटो चालक ने प्रार्थी के सोने की चैन और बैग सहित सभी सामान लूटे और फरार हो गया. सोने की चैन की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपए बताई है. इसके बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता की निशानदेही पर पेट्रोलिंग टीम रवाना किया. प्रार्थी के बताए हुलिया के आधार पर पुलिस ने रेशम सरदार और हिरामन उर्फ बाठू गोड़ को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया है.

इस घटना की शिकायत मिलने पर हमने दर्ज किया. जांच पड़ताल के दौरान दो नाम सामने आए, जिनके खिलाफ पहले भी केस दर्ज हैं. इनमें से एक व्यक्ति रेशम सरदार थाना मोहन नगर में निगरानी बदमाश है. यह भी पता चला कि इन्होंने बलजीत नाम के व्यक्ति को लूट की सोने की चेन बेची थी, उनको भी विधिवत गिरफ्तार किया गया है. इन सभी आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है : चिराग जैन, सीएसपी, दुर्ग

गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया पेश : आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उन्होंने ही लूट की वारदात को अंजाम दिया है और सोने के चैन को किराना दुकान संचालक बलजीत सिंह को 15 हजार में बेच दिए था. पुलिस ने बलजीत सिंह को भी गिरफ्तार कर उसके पास से लूट के सोने की चैन को बरामद किया है. आरोपी रेशम सरदार और हिरामन गोड के खिलाफ पहले भी ऐसे कई अपराधिक केस मोहन नगर थाने में दर्ज हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है.

बस्तर में गणतंत्र दिवस का अंतिम रिहर्सल, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा करेंगे ध्वजारोहण
पिछले 3 महीने में मच्छर मारने पर खर्च कर दिए डेढ़ करोड़, पूर्व पार्षदों के निशाने पर निगम
सीएएफ जवान ने युवती को मारा मुक्का, स्कूटी से बाइक को मारी थी टक्कर, एसएसपी से शिकायत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.