नई दिल्ली:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पीएम पर हमला बोला. बता दें, राहुल गांधी हर समय पीएम मोदी पर मुखर रहे हैं. वे लगातार संसद और रैली में पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी को लेकर तंज कसते हैं.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में 'भ्रष्टाचार की पाठशाला' चला रहे हैं, जहां वह खुद 'संपूर्ण भ्रष्टाचार विज्ञान' विषय के तहत पढ़ा रहे हैं. राहुल ने लिखा कि बीजेपी ने अपने नेताओं के लिए यह कोर्स अनिवार्य कर दिया है. वह खुद बता रहे हैं कि छापा डालकर चंदे की वसूली कैसे की जाती है. चंदा लेकर ठेका कैसे बांटा जाता है. भ्रष्टाचारियों को धुलने वाली वाशिंग मशीन कैसे काम करती है. एजेंसियों को वसूली एजेंट बनाकर 'बेल और जेल' का खेल कैसे होता है.