दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली AIIMS के बाहर मरीजों से मिले राहुल गांधी, केंद्र-आप सरकार पर लगाया ये आरोप - RAHUL GANDHI VISIT DELHI AIIMS

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली AIIMS का दौरा किया और इलाज के लिए इंतजार कर रहे मरीजों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (ANI)

By PTI

Published : Jan 17, 2025, 7:15 AM IST

Updated : Jan 17, 2025, 7:37 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार देर रात दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के आसपास सड़कों, फुटपाथों और सबवे पर डेरा डाले कई मरीजों और उनके परिवारों से मुलाकात की. राहुल ने मरीजों से उनका हाल-चाल जाना. साथ ही उनकी समस्याओं और शिकायतों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र तथा दिल्ली सरकार पर उनके प्रति "असंवेदनशीलता" दिखाने का आरोप लगाया.

राहुल गांधी ने ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, “बीमारी का बोझ, ठिठुराने वाली सर्दी और सरकारी असंवेदनशीलता. आज मैं एम्स के बाहर मरीजों और उनके परिवारों से मिला, जो दूर-दराज से इलाज की आस में आए हैं. उन्होंने आगे लिखा, “इलाज की राह में वे सड़कों, फुटपाथों और सबवे पर सोने को मजबूर हैं-ठंडी जमीन, भूख, और असुविधाओं के बीच भी बस उम्मीद की एक लौ जलाए बैठे हैं. केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों, जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं.

कांग्रेस ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. गुरुवार को 2 कैंडिडेट की छठी लिस्ट जारी की थी. इसमें तिमारपुर से लोकेंद्र चौधरी और रोहतास नगर से सुरेशवती चौहान को टिकट दिया गया है. इससे पहले बुधवार देर रात कांग्रेस ने 5 कैंडिडेट की पांचवी लिस्ट जारी की थी. 14 जनवरी को कांग्रेस ने चौथी लिस्ट जारी की थी. इसमें 16 नाम थे.

कांग्रेस की गारंटी: कांग्रेस ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दो नई योजनाएं फ्री बिजली योजना और महंगाई मुक्ति योजना लॉन्च की थी. फ्री बिजली योजना के तहत 300 यूनिट बिजली फ्री, वहीं महंगाई मुक्ति योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर और राशन किट फ्री देने की घोषणा की है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को एक फेज में वोट डाले जाएंगे. वहीं, नतीजे का ऐलान 8 फरवरी को होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ मतदाता अपने बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग करेंगे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (ETV Bharat)

दिल्ली चुनाव से संबंधित इन खबरों को भी पढ़ें:

दिल्ली की सीएम आतिशी कितनी अमीर!, खत्म हुआ नाम पर भी कन्फ्यूजन

आम आदमी पार्टी के टिकट पर कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने 14 जनवरी को नामांकन दाखिल किया. चुनावी हलफनामे में मुख्यमंत्री आतिशी ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. क्राउडफंडिंग के माध्यम से दिल्ली की जनता से चुनाव लड़ने के लिए फंड जुटा रही अतिशी लाखों की मालिक हैं. वहीं, चुनावी हलफनामे में आतिशी ने अपना पूरा नाम आतिशी मार्लेना बताया है. यहांपढ़े पूरी खबर...

दिल्ली में जिन पार्टियों के हिस्से में आईं आरक्षित सीटें, सरकार बनाने में वही पार्टी रहीं सफल

दिल्ली की सत्ता से दो दशक से भी अधिक लंबे समय से दूर बीजेपी इस बार आम आदमी पार्टी सरकार को हटाने के लिए पुरजोर तरीके से चुनावी अभियान में जुटी हुई है. इसके लिए अलग-अलग वर्ग के मतदाताओं को अपने खेमे में करने के लिए पार्टी के नेता कोशिश कर रहे हैं. मगर अभी तक हुए विधानसभा चुनावों में आरक्षित सीटों पर बीजेपी का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा, अगर इस बार पार्टी की रणनीति सफल रही, तभी यह संभव होता हुआ दिखाई दे रहा है. यहांपढ़े पूरी खबर...

Last Updated : Jan 17, 2025, 7:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details