नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आप सरकार की योजनाओं का कॉपी पेस्ट बताया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज प्रदेश बीजेपी कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जो चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है, वह बताएं कि क्या इनमें जो घोषणाएं की है उसे लागू करने की प्रधानमंत्री से इजाजत मिली है?
केजरीवाल ने कहा कि, क्या इस घोषणा पत्र को प्रधानमंत्री ने स्वीकृति प्रदान कर दी है? क्योंकि आम आदमी पार्टी ने अभी तक दिल्ली की जनता के लिए जो भी घोषणाएं की और अभी भी कर रही है, बीजेपी ने भी कॉपी पेस्ट करते हुए उसे संकल्प पत्र के रूप में पेश किया है. अभी तक आप सरकार द्वारा जनहित में जारी योजनाओं को प्रधानमंत्री फ्री की रेवड़ियां बताते आ रहे हैं. प्रधानमंत्री इसको उचित नहीं ठहराते थे, अब प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि आज जो चुनावी संकल्प पत्र में वादे किए गए हैं वह क्या फ्री की रेवड़ियां नहीं है.
#WATCH | #DelhiElection2025 | AAP national convener Arvind Kejriwal says, " ...nadda ji has now said that all schemes of kejriwal will be continued. he said this in their sankalp patra. pm modi is saying the same in his ads...nadda ji announced in the sankalp patra that mohalla… pic.twitter.com/YlgFYB4gQ8
— ANI (@ANI) January 17, 2025
केजरीवाल ने पीएम पर साधा निशाना: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री अभी तक सैकड़ों दफा मुफ्त की योजनाओं को अनेकों जनसभा में गलत ठहराते रहे हैं और अब उनकी पार्टी ही विधानसभा चुनाव में इसका ऐलान कर रही है. क्या प्रधानमंत्री अब यह मानते हैं कि आप ने जो योजनाएं लागू की, वह सही है. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी का संकल्प पत्र नहीं है बल्कि “केजरीवाल पत्र” है.
काम ऐसा करो, विरोधी भी तारीफ़ करें: केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी का कहना है; “केजरीवाल वाले सारे काम करने के लिए बीजेपी को वोट दो. केजरीवाल वाले सारे काम तो केजरीवाल ही ज़्यादा अच्छे करेगा, फिर कोई बीजेपी को वोट क्यों दे? उन्होंने आगे कहा, बीजेपी ने सरेआम खुले में स्वीकार किया कि दिल्ली में केजरीवाल की ढेरों कल्याणकारी योजनाएं चल रहीं हैं, जिसका लाभ बीजेपी वालों के परिवारों को भी मिल रहा है. हमें राजनीति करनी नहीं आती, काम करना आता है और काम ऐसा करते हैं कि हमारे विरोधी भी उसकी तारीफ़ करते हैं.''
#WATCH | #DelhiElection2025 | BJP national president and Union Minister JP Nadda says, " we made 500 promises in 2014 and 499 from them were delivered...in 2019, we pledged 235 promises and fulfilled 225, and the rest were in the implementation stage. our objective remains good… pic.twitter.com/75tR1Q2i4z
— ANI (@ANI) January 17, 2025
दिल्ली चुनाव के लिए BJP का घोषणा पत्र: विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने आज प्रदेश बीजेपी कार्यालय में संकल्प पत्र जारी किया, उन्होंने कहा यह संकल्प पत्र का पहला भाग है. महिला सम्मान और महिला सशक्तिकरण के लिए महिला समृद्धि योजना के तहत 2500 रुपये प्रति महीना बीजेपी की सरकार बनने पर कैबिनेट की पहली मीटिंग में प्रस्ताव पास किया जाएगा. दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये प्रति महीना बीजेपी की सरकार देगी. वहीं, 500 रुपये में गैस सिलेंडर होली, दीवाली और अन्य त्योहारों पर दिया जाएगा. इसके अलावे अन्य कई घोषणाएं भी की गई है.
ये भी पढ़ें: