राहुल गांधी ने युवाओं के साथ टेंपो में किया सफर (Rahul Gandhi Social Media Platform) पंचकूला: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को हरियाणा दौरे पर रहे. पंचकूला सेक्टर-5 इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में वो संविधान सम्मान सम्मेलन में शामिल हुए. लोगों को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी ऑडिटोरियम से बाहर निकले और युवाओं के साथ टेंपो पर सवार हो गए. राहुल ने टेंपो पर मौजूद युवाओं से बातचीत की और उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को खत्म किया जाएगा.
राहुल गांधी ने जारी किया वीडियो: टेंपो में सवार होकर युवाओं से बातचीत का वीडियो राहुल गांधी ने जारी किया है. वीडियो में राहुल गांधी युवाओं के साथ बातीच करते नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी युवाओं से कह रहे हैं कि उनमें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में ये अंतर है कि पीएम मोदी का टेंपो अडानी के लिए चलता है, लेकिन उनका टेंपो युवाओं और अग्निवीरों के लिए चलता है. वीडियो में युवक राहुल गांधी से बेरोजगारी पर बात करते नजर आ रहे हैं.
युवाओं के साथ की मुलाकात: राहुल गांधी ऑडिटोरियम से निकलने के बाद टेंपो पर सवार होकर करीब डेढ़-दो किलोमीटर आगे तक युवाओं से बातचीत करते हुए गए. इस बीच युवाओं ने राहुल गांधी से रोजगार की चिंता को साझा किया. एक युवा ने राहुल गांधी से वादा करते हुए कहा कि एक-एक अग्निवीर उनके साथ खड़ा है. राहुल गांधी को ऑडिटोरियम से निकलकर ट्रक टेंपो पर सवार होता देख उनके साथ मौजूद सुरक्षा कर्मी भी सतर्क हो गए. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ट्रक टेंपो को चारों तरफ से घेर लिया और राहुल गांधी के अन्य समर्थक व पार्टी कार्यकर्ता भी ट्रक-टेंपो के साथ-साथ चलें.
राहुल ने कांग्रेस की तीन प्राथमिकताएं बताई: इससे पहले राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान संविधान (लाल किताब) दिखाते हुए कहा कि देश के हर क्षेत्र में सभी की भागीदारी होनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने पर अपनी पहली तीन प्राथमिकताएं बताई. इनमें जाति जनगणना, संस्थागत सर्वे और आर्थिक वित्तीय सर्वे शामिल हैं. उन्होंने कहा कि उनकी रिपोर्ट आने पर स्वत: पता लग जाएगा कि देश में किसकी क्या स्थिति है.
ये भी पढ़ें- '4 जून को अग्निवीर योजना कूड़ेदान में फेंक देंगे, ग्रेजुएट को पहली नौकरी की गारंटी, MSP का कानून लायेंगे', - Rahul Gandhi Election Announcement