झांसीः पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव मंगलवार को झांसी लोकसभा सीट से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन के लिए प्रचार करने पहुंचे हैं. दोनों ने रानी लक्ष्मी बाई किले की तलहटी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जहां अखिलेश ने भारतीय जनता पार्टी पर जनता के साथ लूटखसोट करने और ठगने का आरोप लगाने के साथ साथ सत्ता में आने पर प्रदेश की जनता को शुद्ध आटा और मोबाइल में डाटा देने का वादा किया। वहीं राहुल ने भी भाजपा सरकार को जमकर कोसते हुए भाजपा पर बाबा साहब के संविधान को खत्म करने का आरोप लगाया. वहीं, राहुल गांधी ने रानी लक्ष्मीबाई की धरती सौगंध खाते हुए संविधान की रक्षा करने की बात कही और गठबंधन की सरकार बनते ही हर नागरिक के खाते में 8500 टकाटक टकाटक भेजने की बात कही. इसके साथ ही हजारों की भीड़ को देखते हुए राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर की उपाधि दी.
छाते लटका कर भ्रष्टाचार कियाःराहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झांसी-ललितपुर के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप जैन प्रत्याशी नहीं, बबर शेर है. उन्होंने कहा कि झांसी को स्मार्ट सिटी के नाम पर छाते लटका कर भ्रष्टाचार किया गया. उन्होंने कहा कि कोरोना में लोगों की जान जा रही थी. गंगा में लाशों के ढेर थे और अस्पतालों में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन नहीं थी. तब नरेंद्र मोदी कह रहे थे- थाली बजाओ, मोबाइल की लाइट जलाओ और मीडिया के लोग कह रहे थे- वाह.. क्या प्रधानमंत्री है, क्या मजेदार बात बोली है.
संविधान को कोई ताकत खत्म नहीं कर सकतीःराहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 'आपकी जमीन छीनने का बहाना बनाते है. डिफेंस कोरिडोर और अन्य बहाने बनाकर आपकी जमीन का सही दाम न देकर छीन लेते हैं. यह चुनाव पहली बार देश के संविधान को बचाने का चुनाव है. देश की जनता को जो भी मिला है, इसी संविधान से मिला है. संविधान के बिना हिंदुस्तान के लोगों के अधिकार छिन जाएंगे. जहां, INDIA गठबंधन संविधान की रक्षा कर रहा है. वहीं, BJP-RSS और PM मोदी संविधान को खत्म करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई की कर्मभूमि से कहता हूं की संविधान को भाजपा तो छोड़ो, कोई ताकत खत्म नहीं कर सकती.
गरीबों के खातों में टकाटक पैसा भेजेंगेःराहुल ने कहा कि यूपीए की सरकार में सत्तर हजार करोड़ रुपए हमने किसानों का कर्जा माफ किया था. उतना पैसा नरेंद्र मोदी ने 22 अरब पतियों को दे दिया. इंडिया गठबंधन ने मन बना लिया कि जितना पैसा भाजपा ने अरबपतियों का माफ किया, उतना पैसा हम अपनी सरकार में गरीबों के बैंक खाते में टकाटक टकाटक भर देंगे. किसानों को नरेंद्र मोदी ने जीएसटी लागू की काले कानून लाए एमएसपी नहीं दी. चार जून को हम हिंदुस्तान के गरीब किसानों का कर्जा माफ करने जा रहे हैं. जैसे यूपीए सरकार में किया था वैसे हम इंडिया गठबंधन में करेंगे. उन्होंने कहा कि नया कानून बनाएंगे, बेरोजगारों को नौकरियां हम देंगे. करोड़ो युवाओं को लखपति बनाएंगे, करोड़ों युवाओं को रोजगार दिलाएंगे.