बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

पुरुष आयोग की अध्यक्ष पहुंची अतुल सुभाष के घर, कहा- 'इंसाफ दिलाने के लिए हमें एकजुट होना पड़ेगा' - ATUL SUBHASH CASE

बिहार के इंजीनियर अतुल सुभाष को न्याय मिले इसको लेकर हर ओर से आवाज उठ रही है. इसी कड़ी में बरखा त्रेहन समस्तीपुर पहुंची.

ATUL SUBHASH CASE
अतुल सुभाष के परिवार वालों के साथ बरखा त्रेहन (सौजन्य- बरखा त्रेहन X.)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 18, 2024, 5:33 PM IST

समस्तीपुर : इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है. उनके परिजनों से लोगों के मिलने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में पुरुष आयोग, दिल्ली की अध्यक्ष बरखा त्रेहन पीड़ित परिवार से मिलने उनके आवास पूसा पंहुची.

अतुल सुभाष के परिवार से मिली बरखा त्रेहन : बरखा त्रेहन ने मृतक इंजीनियर के माता-पिता व छोटे भाई से घटना की पूरी जानकारी ली. बरखा त्रेहन ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट X पर लिखा, ''मैं आज अतुल सुभाष के घर समस्तीपुर, बिहार आई हूं. माता-पिता, भाई विकास, बुआ, मामा मासी से मुलाकात की. परिवार पूरी तरह से टूट चुका है. जवान बेटे की मौत का सदमा नहीं सह पा रहे हैं.''

''माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. अतुल की मां की तबीयत बहुत खराब है. अपने प्यारे और होनहार बेटे अतुल की मौत से पूरा परिवार गहरे दुःख में है. अतुल को इंसाफ दिलाने के लिए हमें सभी को एकजुट होना पड़ेगा.''- बरखा त्रेहन, अध्यक्ष, पुरुष आयोग, दिल्ली

'मेरे बच्चा को बहुत टॉर्चर किया गया', पटना में अस्थि कलश लेकर पहुंची अतुल सुभाष की मां हुई बेहोश, वीडियो देख कलेजा कांप उठेगा

'न्याय के लिए संघर्ष जारी रहेगा' : अतुल सुभाष के बेटे का भविष्य क्या होगा, यह सोचकर परिवार बहुत चिंतित है. हम सब चाहते हैं कि अतुल सुभाष को जल्द से जल्द इंसाफ मिले, उसके हत्यारों को फांसी की सजा हो. अतुल के बेटे को दादा-दादी को जल्द सौंपा जाए. अतुल सुभाष को तो हम वापस नहीं ला सकते. न्याय के लिए संघर्ष जारी रहेगा जब तक अतुल को इंसाफ नहीं मिलता. आप का साथ चाहिए.

'न्याय नहीं मिला तो बेटे की अस्थियां गटर में बहाकर करेंगे आत्मदाह'- अतुल सुभाष के पिता की गुहार सुन फट जाएगा कलेजा

''भारी मन से अतुल सुभाष के घर से विदा ली. परिवार बहुत पीड़ा में है. आप सभी का सहयोग चाहिए. अतुल सुभाष के लिए न्याय की लड़ाई जारी है. #JusticeForAtulSubhash''- बरखा त्रेहन, अध्यक्ष, पुरुष आयोग, दिल्ली

9 दिसंबर की रात क्या हुआ था? अतुल सुभाष केस में भाई ने बताई चौंकाने वाली बात

'अनगिनत संघर्षों से गुजरना होगा' : वहीं अतुल सुभाष के भाई बिकास मोदी का कहना है कि अब हमें इस कड़वी सच्चाई का सामना करना होगा कि हमारे प्रिय अतुल सुभाष के असमय निधन ने हमारे परिवार को अपार दुख और पीड़ा में डुबो दिया है. यह केवल एक व्यक्तिगत क्षति नहीं है, बल्कि न्याय की उस लड़ाई की शुरुआत भी है, जिसे लड़ने के लिए हमें अब भी अनगिनत संघर्षों से गुजरना होगा. इस मुश्किल घड़ी में हमें आपके समर्थन और सहयोग की बेहद आवश्यकता है.

अतुल सुभाष ने की आत्महत्या :बता दें कि 9 दिसंबर को बेंगलुरु मे समस्तीपुर के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या से पहले अतुल ने 80 मिनट का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डाला दिया. अतुल ने अपनी पत्नी समेत 5 लोगों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने उसकी पत्नी, सास और साला को गिरफ्तार किया. अतुल ने अपने घर के अंदर एक बोर्ड भी लगाया था, जिसपर लिखा 'न्याय बाकी' है.

498(A) सुरक्षा का कानून या फंसाने का हथियार? अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद उठ रहे सवाल

देश के हर कोने से उठ रही आवाज :इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. हर ओर अतुल सुभाष को न्याय मिले इसको लेकर आवाज उठने लगी. लोग सड़क पर उतरकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं. इसी बीच अतुल के घर समस्तीपुर भी लोगों का आना-जाना लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें :

जस्टिस फॉर अतुल सुभाष: टेक एक्सपर्ट की दुखद मौत के लिए न्याय की मांग, भारी बारिश में लोगों का प्रदर्शन

अतुल सुभाष मामले में आरोपियों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध, दो विशेष टीमें गठित: पुलिस कमिश्नर

ABOUT THE AUTHOR

...view details