समस्तीपुर : इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है. उनके परिजनों से लोगों के मिलने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में पुरुष आयोग, दिल्ली की अध्यक्ष बरखा त्रेहन पीड़ित परिवार से मिलने उनके आवास पूसा पंहुची.
अतुल सुभाष के परिवार से मिली बरखा त्रेहन : बरखा त्रेहन ने मृतक इंजीनियर के माता-पिता व छोटे भाई से घटना की पूरी जानकारी ली. बरखा त्रेहन ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट X पर लिखा, ''मैं आज अतुल सुभाष के घर समस्तीपुर, बिहार आई हूं. माता-पिता, भाई विकास, बुआ, मामा मासी से मुलाकात की. परिवार पूरी तरह से टूट चुका है. जवान बेटे की मौत का सदमा नहीं सह पा रहे हैं.''
''माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. अतुल की मां की तबीयत बहुत खराब है. अपने प्यारे और होनहार बेटे अतुल की मौत से पूरा परिवार गहरे दुःख में है. अतुल को इंसाफ दिलाने के लिए हमें सभी को एकजुट होना पड़ेगा.''- बरखा त्रेहन, अध्यक्ष, पुरुष आयोग, दिल्ली
'न्याय के लिए संघर्ष जारी रहेगा' : अतुल सुभाष के बेटे का भविष्य क्या होगा, यह सोचकर परिवार बहुत चिंतित है. हम सब चाहते हैं कि अतुल सुभाष को जल्द से जल्द इंसाफ मिले, उसके हत्यारों को फांसी की सजा हो. अतुल के बेटे को दादा-दादी को जल्द सौंपा जाए. अतुल सुभाष को तो हम वापस नहीं ला सकते. न्याय के लिए संघर्ष जारी रहेगा जब तक अतुल को इंसाफ नहीं मिलता. आप का साथ चाहिए.
''भारी मन से अतुल सुभाष के घर से विदा ली. परिवार बहुत पीड़ा में है. आप सभी का सहयोग चाहिए. अतुल सुभाष के लिए न्याय की लड़ाई जारी है. #JusticeForAtulSubhash''- बरखा त्रेहन, अध्यक्ष, पुरुष आयोग, दिल्ली