छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पुलिस जवान ने खुद को मारी गोली, फैमिली टेंशन से था परेशान - Problem Of Jawan In Chhattisgarh - PROBLEM OF JAWAN IN CHHATTISGARH

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में रविवार को छत्तीसगढ़ पुलिस के एक जवान ने घातक कदम उठा लिया. उसने अपने सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली. इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

PROBLEM OF JAWAN IN CHHATTISGARH
रायगढ़ में पुलिस जवान ने खुद को मारी गोली (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 12, 2024, 6:51 PM IST

रायगढ़: रायगढ़ में छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद पर फायर कर लिया. इस घटना में गोली लगने से वह बुरी तरह घायल हो गया है. रायगढ़ पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आरक्षक सनी मालाकार रायगढ़ सिटी कोतवाली में पुलिस स्टेशन में तैनात है. वह शनिवार को नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर था. नाइट ड्यूटी से लौटने के बाद उसने खुद पर हथियार से फायर कर लिया. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया है.

जवान को बिलासपुर अपोलो अस्पताल में किया गया रेफर: जवान की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद उसे पहले रायगढ़ के मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद उसकी हालत को देखते हुए बिलासपुर अपोलो अस्पताल में उसे रेफर किया गया है.

"आरक्षक सनी मालाकार ने रविवार की दोपहर को इस घटना को अंजाम दिया. वह रायगढ़ के जूटमिल पुलिस चौकी से जुड़ा हुआ है. इस घटना में उसके सीने के बाईं ओर गंभीर चोटें आई है. उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.": आकाश मरकाम, एडिशनल एसपी, रायगढ़

आरक्षक के पिता भी पुलिस सेवा में हैं कार्यरत: आरक्षक के पिता त्रिलोचन मालाकार रायगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. एडिशनल एसपी ने इस केस की प्रारंभिक जांच में बताया कि आरक्षक शादीशुदा है. वह परिवार से संबंधित कुछ मुद्दों के कारण परेशान और तनाव में था. रायगढ़ पुलिस का कहना है कि इस केस में जांच की जा रही है. पूरे केस की जांच के बाद ही इस केस में और भी बड़ा खुलासा हो सकता है.

सोर्स: पीटीआई

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में चुनाव ड्यूटी में लगे जवान ने खुद को मारी गोली, मौत

सुकमा में CRPF जवान ने खुद को मारी गोली, बिहार के रोहतास का था निवासी

ABOUT THE AUTHOR

...view details