पिथौरागढ़ (उत्तराखंड):उत्तराखंड में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में बेरीनाग (गंगोलीहाट) की छात्रा प्रियांशी रावत ने कमाल किया है. जंगम बाबा शंकर गिरी इंटर कॉलेज गंगोलीहाट की छात्रा प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और पूरे उत्तराखंड में टॉप कर दिया. प्रियांशी ने हाईस्कूल में 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं. प्रियांशी के सभी विषयों में 100 प्रतिशत अंक हैं. वहीं, प्रियांशी के प्रदेश में टॉपर बनने पर घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया है.
बता दें कि प्रियांशी रावत के पिता राजेश रावत पूर्व सैनिक हैं. जो अभी बेरीनाग व्यापार संघ के अध्यक्ष हैं. जबकि, मां रजनी रावत साधना पब्लिक स्कूल बेरीनाग में अंग्रेजी की शिक्षिका हैं. प्रियांशी रावत के दादा भी शिक्षक थे. जो मूल रूप से वैशाली गणाई गंगोली के रहने वाले थे, जो 3 दशक पहले बेरीनाग में आकर बस गए थे. ऐसे में उनका परिवार अभी बेरीनाग में रहता है. जहां से प्रियांशी ने अपनी पढ़ाई की.
'आर्मी मैन की बेटी हूं, एयरफोर्स में जाऊंगी:प्रियांशी रावत ने बताया कि उसने कभी पढ़ाई को बोझ नहीं समझा और हमेशा सरलता से पढ़ाई की. प्रियांशी ने बताया कि उनके पिता राजेश रावत ने भी सेना में जाकर देश की रक्षा की थी. उसके चाचा सुशील रावत भी एयर फोर्स में है. ऐसे में वो भी एयर फोर्स में जाकर देश की सेवा करना चाहती हैं. उसने सेना में जाने की तैयारी भी शुरू कर दी है. उनके पिता भी प्रियांशी को सेना में जाने के तैयारी करा रहे हैं.
दबाव को अपने ऊपर हावी नहीं दिया: प्रियांशी रावत ने कहा कि 'मैंने अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित किया. पूरे परिवार ने तैयारी के दौरान मेरा साथ दिया. मेरी मां एक अंग्रेजी टीचर हैं, इसलिए उन्होंने मुझे पढ़ाया और मार्गदर्शन किया. मैंने अपने ऊपर दबाव को हावी नहीं होने दिया और मैंने पूरी रुचि के साथ पढ़ाई की. मैंने रोजाना 3 से 4 घंटे पढ़ाई की.'