पीएम मोदी का तेलंगाना दौरा कल, जनसभाओं को करेंगे संबोधित - PM Modi Telangana visit
PM Modi Telangana visit on friday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने दूसरी बार तेलंगाना के दौरे पर आएंगे. इससे पहले उन्होंने यहां कई जनसभाओं को संबोधित किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तेलंगाना दौरा कार्यक्रम (फोटो आईएएनएस)
हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को तेलंगाना दौरे पर आएंगे. पीएम मोदी इन दिनों देश में धुआंधार रैली और जनसभाओं को संबोधित करने में जुटे हैं. अपने व्यस्त कार्यक्रमों के बीच वह शुक्रवार दोपहर बाद केरल से यहां आएंगे. उनका कई जगहों पर जनसभा और अन्य दूसरे कार्यक्रम तय हैं.
जानकारी के अनुसार पीएम मोदी शुक्रवार शाम 4:50 बजे एक विशेष विमान से केरल से बेगमपेट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. बेगमपेट एयरपोर्ट से वह सड़क मार्ग से मल्काजगिरी जाएंगे. इसके बाद शाम 5:15 से 6:15 बजे तक मल्काजगिरी में रोड शो में हिस्सा लेंगे. फिर मिर्जालगुडा से मल्काजगिरी क्रॉस तक करीब 1.2 किमी का रोड शो करेंगे.
रोड शो के बाद प्रधानमंत्री शाम 6:40 बजे राजभवन पहुंचेंगे. वह रात में राजभवन में रुकेंगे. फिर शनिवार सुबह 10:45 बजे प्रधानमंत्री राजभवन से बेगमपेट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. बेगमपेट हवाईअड्डे से सुबह 11 बजे वह विशेष हेलीकॉप्टर से नगर कुरनूल के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी दोपहर 12 बजे से 12:45 बजे तक नगर कुरनूल जनसभा में हिस्सा लेंगे.
करीब एक बजे प्रधानमंत्री नगर कुरनूल से हेलीकॉप्टर से कर्नाटक के गुलबर्गा के लिए प्रस्थान करेंगे. वह दोपहर 2:05 बजे गुलबर्गा पहुंचेंगे. इस तरह दो दिनों के लिए उनका तेलंगाना में व्यस्त कार्यक्रम है. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि पीएम मोदी इससे पहले चार मार्च को राज्य के दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था.