दुमकाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड के दुमका में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य की जेएमएम-कांग्रेस-राजद सरकार पर लूट का राज कायम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद उनकी नई सरकार बनते ही लूटने वालों और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज होगी. प्रधानमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी दुमका से सीता सोरेन, गोड्डा से निशिकांत दुबे और राजमहल से ताला मरांडी को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि इन्हें मिलने वाले हर एक वोट से उनकी दिल्ली की उस सरकार को मजबूती मिलेगी, जो दिन-रात गरीबों, आदिवासियों और पिछड़ों के लिए काम कर रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड खूबसूरत पहाड़ों का राज्य है, लेकिन इसकी चर्चा आज इन प्राकृतिक पहाड़ों के बजाय नोटों के पहाड़ों के लिए हो रही है. कहीं 29 करोड़, तो कहीं साढ़े तीन सौ करोड़ के नोटों वाले पहाड़ मिल रहे हैं. यह शराब घोटाला, टेंडर घोटाला, खनिज घोटाले का पैसा है.
प्रधानमंत्री ने झारखंड में हुए घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि अकेले साहिबगंज जिले में एक हजार करोड़ का खनन घोटाला हुआ. जेएमएम वालों ने यहां के आदिवासियों, गरीबों और सेना तक की जमीन लूटी. बेशर्मी ऐसी कि जमीन लूटने के लिए इन्होंने अपने माता-पिता का नाम तक बदल लिया. हमने गरीबों के लिए राशन भेजा, उसे भी जेएमएम वालों ने लूटकर काला बाजार में बेच दिया. जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुंचाने की योजना का पैसा लूट लिया. जनता को ऐसे लोगों से झारखंड को मुक्ति दिलानी ही होगी.
उन्होंने कहा कि देश में 2014 के पहले उनकी सरकार बनने के पहले कांग्रेस के कुशासन में हर रोज घोटाले होते थे. उनका एक ही एजेंडा था- गरीबों के नाम पर पैसे लूटो. हमने यह बंद करा दिया. अब जनता का पैसा जनता के हित में इस्तेमाल हो रहा है. हमने चार करोड़ गरीबों को पक्का घर दिया. गरीब माताओं-बहनों को गैस सिलेंडर दिया. देश के हर गांव में बिजली पहुंचाई. इसका सबसे ज्यादा लाभ गांवों में रहने वाले गरीब, आदिवासी, दलित और पिछड़े परिवारों को हुआ. जिन्हें पहले की सरकारों ने पूछा तक नहीं, हमने उन्हें पूजा है. उनका जीवन बदला.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार में जो काम दस साल में हुआ है, अगले पांच साल उसे और आगे बढ़ाना है. तीन करोड़ माताओं-बहनों को लखपति बनाना हमारा संकल्प है, 4 जून के बाद नई सरकार बनते ही गरीबों के लिए और तीन करोड़ पक्के मकान बनाए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति कच्चे घर में रह रहा है, उनका नाम-पता लिखकर मुझे भेज दीजिए और मेरी तरफ से उन्हें गारंटी दे दीजिए कि उनका पक्का घर बनकर रहेगा. आदिवासी समाज के लिए अपनी सरकार की ओर से किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने आदिवासी कल्याण का बजट चार गुणा बढ़ा दिया. 400 से ज्यादा एकलव्य आवासीय विद्यालय बनाए जा रहे हैं. खनिज उत्पादक जिलों के विकास के लिए विशेष कानून बनाया. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. लेकिन, कांग्रेस ने बीजेपी की आदिवासी कल्याण की योजनाओं का विरोध किया. इन्होंने आदिवासी इतिहास को कभी सामने नहीं आने दिया. यहां तक कि आदिवासी की बेटी को राष्ट्रपति चुनाव में पराजित करने के लिए उन्होंने अपनी पूरी ताकत झोंक दी.
पीएम मोदी ने संथाल परगना में घुसपैठ की समस्या को बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि जेएमएम सरकार की शह पर घुसपैठियों ने आदिवासी समाज और संस्कृति पर हमला किया है. कई इलाकों में आदिवासियों की संख्या तेजी से कम हो रही है. उनकी जमीन घुसपैठिए कब्जा कर रहे हैं. बेटियों की सुरक्षा खतरे में है. 50-50 टुकड़े कर बेटियों की हत्या हो रही है. आदिवासी बेटियों को निशाना बनाने वालों को यहां की जेएमएम सरकार पाल-पोस रही है.