बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

ये मुलाकात 'ब्लू ट्यूलिप वाली', प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार की मुलाकात बिहार एनडीए के लिए होगा टॉनिक - बिहार मंत्रिमंडल विस्तार

CM Nitish Met PM Modi: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. बिहार में नई सरकार के गठन के बाद नीतीश और पीएम मोदी के यह पहली मुलाकात है. दोनों के बीच आधे घंटे तक बातचीत हुई है. राजनीतिक गलियारे में इस मुलाकात को लेकर मायने निकाले जा रहे हैं. पढ़िये, विस्तार से.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 7, 2024, 9:22 PM IST

पटना: कव्वाल अल्ताफ राजा की पंक्ति है 'वह साल दूसरा था, यह साल दूसरा है'. बिल्कुल इसी अंदाज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. पिछले साल तक एक दूसरे पर जमकर तीखा प्रहार करते थे. लेकिन, इस साल में सब कुछ बदल गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले साल तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे प्रबल विरोधी बनकर उभरे थे. साल बदलने के साथ-साथ से नीतीश कुमार का इंडिया गठबंधन से मोह भंग होने लगा. 28 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पुराने गठबंधन में वापसी कर लेते हैं.

ब्लू ट्यूलिप का गुलदस्ता पीएम को भेंट कियाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात और हाथों में ब्लू ट्यूलिप का वह गुलदस्ता दोनों के समीकरण को साफ कर रहा है. ब्लू ट्यूलिप शांति और आंतरिक शांति का प्रतीक माना जाता है. ये तब दिया जाता है जब सामने वाले के लिए शांति और सुखदायक शुभकामना व्यक्त की जाती है. दोनों राजनेताओं की तस्वीर इन्हीं बातों की प्रतीक है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा बिहार एनडीए की सारी तस्वीर साफ कर देगी. सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात होनी है.

अहम है दो दिन का दिल्ली दौराःअमित शाह और जेपी नड्डा से मिलने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को अहम माना जा रहा है. बिहार में जो एक बार फिर से गठबंधन बनी है, इसकी रूपरेखा नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने मिलकर बनाया है. लोकसभा में सीटों का बंटवारा और बिहार में फ्लोर टेस्ट जैसे मसले को दोनों नेता मिलकर तय कर लेंगे. बिहार में गठबंधन को लेकर बाकी बातें नीतीश कुमार, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से करेंगे. दो दिनों का ये दिल्ली दौरा अहम माना जा रहा है.

तब हिस्सेदारी के सवाल पर एनडीए छोड़ा थाः2019 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी के साथ मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ा था. भाजपा लोकसभा में 303 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. तब भाजपा ने ये तय किया था कि जो गठबंधन के साथी हैं उन्हें केंद्र की सरकार में सांकेतिक रूप से शामिल किया जाए. जिसका विरोध मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था और उन्होंने जेडीयू से एक भी मंत्री नहीं बनने दिया था. नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 भाजपा के जरूर लड़ा लेकिन, भाजपा के साथ आत्मसात नहीं हो पाए. बाद के दिनों में जब जदयू की राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह बने तब वह सरकार में शामिल हो गये. केंद्र में मंत्री बने थे. 2022 के अगस्त में नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया और राजद के साथ सरकार बनाए.

लीडर के सवाल पर इंडिया गठबंधन को छोड़ाःअब यह भी जानना जरूरी है कि आखिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता की बनी बनाई पूरी मुहिम को क्यों छोड़ दिया? दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता को लीड करना चाहते थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी इस बात को अपने मुंह से नहीं कहा लेकिन, उनके दल के नेताओं ने गाहे बगाहे इस बात का जरूर जिक्र किया कि प्रधानमंत्री के चेहरे के तौर पर नीतीश कुमार का नाम आगे लाया जाए. पांच बैठकों के बाद भी जब इस मसले को सुलझाया नहीं जा सका कि विपक्षी एकता की तरफ से कौन लीड करेगा? इस पर फैसला नहीं हुआ कि सीटों के बंटवारे पर विपक्षी एकता की तरफ से कोई बात नहीं हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पुराने गठबंधन की तरफ रुख कर लिया.

अपने दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं नीतीश कुमारःवरिष्ठ पत्रकार रवि उपाध्याय बताते हैं कि ये सरकार नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की आपसी सहमति से बनी है. काफी दिनों के बाद नीतीश कुमार और पीएम से मुलाकात हुई है. जाहिर है इस मुलाकात के बाद बिहार एनडीए को लेकर जो कुछ भ्रांतियां है वो दूर हो जाएगी. बिहार में लोकसभा चुनाव में गठबंधन का क्या स्वरुप रहेगा, फार्मूला 2019 वाला रहेगा या फिर उसमें कुछ फेरबदल होगी. केंद्र सरकार बनने के बाद जदयू की सरकार में क्या हिस्सेदारी होगी, इन तमाम बातों को नीतीश कुमार इस दो दिनों के दौरे में क्लीयर कर लेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं तो उन्हें सरकार और संगठन दोनों को लेकर अकेले ही बात करनी है. ऐसे में ये मुलाकात सकारात्मक टॉनिक होगा.

इसे भी पढ़ेंः मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पटना से दिल्ली तक कसरत, PM मोदी से मिले सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में मंत्रिमंडल विस्तार पर मंथन! अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा

इसे भी पढ़ेंः 'जेडीयू के 17 विधायक गायब', तेजस्वी यादव की पत्नी के पोस्ट ने बढ़ाई हलचल

ABOUT THE AUTHOR

...view details