मुंगेरःलोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग जारी है. बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. इस बीच वोटिंग के दौरान उस वक्त दुःखद खबर आई, जब मुंगेर के शंकरपुर गांव में बूथ संख्या 210 पर पीठासीन अधिकारी ओंकार कुमार चौधरी की हर्ट अटैक से जान चली गई. हालांकि फौरन उनकी जगह दूसरे अधिकारी को नियुक्त कर दिया गया है. जिस वजह से मतदान पर कोई असर नहीं पड़ा है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की पुष्टिःबिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने ओंकार कुमार चौधरी की मौत की पुष्टि की है. साथ ही इस दुःखद घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि मृतक के परिजन को सरकारी प्रावधान के अनुसार 15 लाख का मुआवजा दिया जाएगा.
मुंगेर में ललन सिंह बनाम अनिता देवी:मुंगेर लोकसभा सीट पर जेडीयू उम्मीदवार ललन सिंह और आरजेडी कैंडिडेट अनिता देवी के बीच मुख्य मुकाबला है. हालांकि निर्दलीय प्रत्याशी प्रियदर्शी पीयूष भी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश कर रहे हैं. अनिता बाहुबली अशोक महतो की पत्नी हैं. वहीं पैरोल पर पूर्व विधायक अनंत सिंह के रिहा होने के बाद से लड़ाई दिलचस्प हो गई है.