बिहार

bihar

मुंगेर में बूथ संख्या 210 पर पीठासीन अधिकारी की मौत, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की पुष्टि - Presiding Officer Died In Munger

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 13, 2024, 9:48 AM IST

Updated : May 13, 2024, 10:36 AM IST

VOTING IN MUNGER: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच मुंगेर लोकसभा सीट के शंकरपुर गांव के बूथ संख्या 210 पर वोटिंग के दौरा पीठासीन अधिकारी की मौत हो गई.

मुंगेर में पीठासीन अधिकारी की मौत
मुंगेर में पीठासीन अधिकारी की मौत (ETV BHARAT)

मुंगेरःलोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग जारी है. बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. इस बीच वोटिंग के दौरान उस वक्त दुःखद खबर आई, जब मुंगेर के शंकरपुर गांव में बूथ संख्या 210 पर पीठासीन अधिकारी ओंकार कुमार चौधरी की हर्ट अटैक से जान चली गई. हालांकि फौरन उनकी जगह दूसरे अधिकारी को नियुक्त कर दिया गया है. जिस वजह से मतदान पर कोई असर नहीं पड़ा है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की पुष्टिःबिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने ओंकार कुमार चौधरी की मौत की पुष्टि की है. साथ ही इस दुःखद घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि मृतक के परिजन को सरकारी प्रावधान के अनुसार 15 लाख का मुआवजा दिया जाएगा.

मुंगेर में ललन सिंह बनाम अनिता देवी:मुंगेर लोकसभा सीट पर जेडीयू उम्मीदवार ललन सिंह और आरजेडी कैंडिडेट अनिता देवी के बीच मुख्य मुकाबला है. हालांकि निर्दलीय प्रत्याशी प्रियदर्शी पीयूष भी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश कर रहे हैं. अनिता बाहुबली अशोक महतो की पत्नी हैं. वहीं पैरोल पर पूर्व विधायक अनंत सिंह के रिहा होने के बाद से लड़ाई दिलचस्प हो गई है.

मुंगेर में 7 विधानसभा क्षेत्र: मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के तहत 7 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इनमें तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, मोकामा और बाढ़ विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 2042279 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1082895 और महिला मतदाताओं की संख्या 959332 है. वहीं, ट्रांसजेंडर की संख्या 52 है.

ये भी पढे़ं:

मुंगेर में दो बूथों पर पथराव, 9 बजे तक 10.26 फीसदी मतदान, हार्ट अटैक से पीठासीन अधिकारी की मौत - Voting In Munger

ये भी पढ़ें:क्या लालू का सियासी 'चक्रव्यूह' भेद पाएंगे नीतीश के ललन, जानिये बिहार की हॉट सीट मुंगेर का पूरा समीकरण - MUNGER LOK SABHA SEAT

Last Updated : May 13, 2024, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details