देहरादून (उत्तराखंड): आज 24 अप्रैल को देहरादून वन अनुसंधान संस्थान के परिसर में मौजूद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में 54वें भारतीय वन सेवा परिवीक्षार्थियों के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और मानद उपाधि प्रदान की.
बता दें कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी. राष्ट्रीय वन अकादमी में 2022-24 प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के तहत 99 भारतीय वन सेवा परिवीक्षार्थियों के साथ भारत के मित्र राष्ट्र भूटान के भी 2 प्रशिक्षु अधिकारियों का प्रशिक्षण पूरा होने जा रहा है. वर्तमान बैच से सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश के 15 अधिकारी आज पास आउट होंगे. उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड से भी 3 अधिकारी प्रशिक्षण पूरा कर निकलेंगे, जो देश की वन सेवाओं में अपनी सेवाएं देंगे.