बिहार

bihar

'नीतीश के ताबूत की आखिरी कील भूमि सर्वे, शराबबंदी से भी ज्यादा खतरनाक'- PK का तीखा वार - PRASHANT KISHOR

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 11, 2024, 9:22 PM IST

Updated : Sep 11, 2024, 9:40 PM IST

land survey जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर बिहार से शराबबंदी समाप्त करने की वकालत कर रहे हैं. सुपौल में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शराबबंदी से बिहार सरकार को काफी नुकसान हो रहा है. इसके बाद प्रशांत किशोर ने शराबबंदी से ज्यादा खतरनाक भूमि सर्वे के काम को बताया. पढ़ें, विस्तार से.

Prashant Kishor
सुपौल में प्रशांत किशोर. (ETV Bharat)

प्रशांत किशोर, संयोजक, जनसुराज. (ETV Bharat)

सुपौल: बिहार में जब जन सुराज की सरकार बनेगी तो एक घंटे में शराबबंदी कानून को खत्म कर दिया जायेगा. बुधवार को यह बात जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने कहीं. जिला मुख्यालय स्थित विलियम्स मैदान पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद से घर-घर में शराब बिक रही है. शराबबंदी कानून से हर साल बिहार को 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. यह पैसा भ्रष्‍ट अफसर, शराब माफिया और नेताओं के पास जा रहा है. वही लोग शराबबंदी को आगे बढ़ा रहे हैं.

"शराबबंदी समाज के हित में नहीं है. जब से राज्य में शराबबंदी कानून लागू हुआ है, तब से साढे़ आठ लाख केस हुए हैं. छह लाख 36 हजार केस कोर्ट में चल रहा है. जबकि 01 लाख 25 हजार से अधिक लोग जेल में बंद है. ये गरीब, लाचार, वंचित व अतिपिछड़ा वर्ग के लोग हैं. जिसे पकड़ कर जेल में बंद कर दिया गया है. जितना बड़ा पैसा वाला आदमी है, वह खुलेआम शराब का करोबार कर रहा है. उसे कोई रोकने वाला नहीं है."- प्रशांत किशोर, संयोजक, जनसुराज

शराबबंदी से भी बड़ा नुकसान होगाः प्रशांत किशोर ने कहा कि शराबबंदी से भी ज्यादा खतरनाक कानून भूमि सर्वे का काम है. जितना बड़ा नुकसान शराबबंदी से नहीं हुआ, उसे अधिक नुकसान भूमि सर्वे के काम से होगा. कहा क‍ि नीतीश कुमार ने बिना किसी सर्वे व बिना किसी तैयारी का भूमि सर्वे का काम शुरू कर दिया है. लोग अपना काम छोड़ कर पूरे देश से आ गये हैं. लोग अपनी जमीन का कागज निकालने और जमा करने में लगे हैं. जो काम पहले 100 रुपये में होता था, अब उसका रेट बढ़ कर 05 से 10 हजार रुपये हो गया.

बिहार सरकार पर हमलाः प्रशांत किशोर ने कहा क‍ि नीतीश कुमार ने पूरे बिहार को भ्रष्‍टाचार और आपसी तनाव में झोंक दिया है. जहां कहीं भी भूमि सुधार कानून लागू किया गया है, वहां की सरकार ने व्यवस्थित ढंग से तीन से पांच साल में काम को पूरा किया है. उन्होंने कहा क‍ि जिसको भूमि सर्वे में लगाया गया है, उसे ना तो कोई ट्रेनिंग दी गयी है और ना ही कोई जानकारी है. नीतीश कुमार के राज का यह उनके ताबूत का यह अंतिम कील साबित होगा.

तेजस्वी की यात्रा पर तंजः प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव की आभार यात्रा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार की जनता का आभार जरुर करना चाहिए. क्योंकि उनके परिवार ने बिहार को गरीब, निरक्षर बनाया. उसके बावजूद उनको और उनके परिवार को अभी तक लोगों ने बिहार से भगाया नहीं हैं. इसके लिए उन्हें जनता का आभार करना चाहिए. बिहार ने 9वीं फेल व्यक्ति को उपमुख्यमंत्री बना दिया, इसके लिए भी उन्हें बिहार की जनता को आभार व्यक्त करना चाहिए.

क्यों करना चाहिए आभार व्यक्तः पीके ने कहा कि बिहार को जाति और धर्म में बांटने के बावजूद उनकी पार्टी का अस्तित्व बिहार में बना रखा है. उसके लिए उन्हें जनता का आभार जरुर करना चाहिए. बिहार को भू-माफिया, शराब माफिया, रंगदारी के हवाले कर दिया फिर भी जनता ने उन्हें अपना नेता बनाया हुआ है, इसके लिए उन्हें जनता का आभार करना चाहिए. बिहार के शिक्षित लोग मजदूरी कर रहे हैं और अनपढ़ व्यक्ति नेता बनकर रथ पर घूम रहे हैं. इसके लिए जनता का आभार व्यक्त करना चाहिए.

इसे भी पढ़ेंः

Last Updated : Sep 11, 2024, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details