बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'एक सलाह देने के लेता था 100 करोड़', प्रशांत किशोर का अबतक का सबसे बड़ा खुलासा

गया में चुनावी सभा के दौरान प्रशांत किशोर ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने अपनी सलाह देने की कीमत बतायी है.

Prashant Kishor political advice
100 करोड़ की प्रशांत किशोर की सलाह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 2, 2024, 3:26 PM IST

Updated : Nov 2, 2024, 3:46 PM IST

गया:बिहार के गया में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का एक बड़ा बयान सामने आया है. बयान से स्पष्ट होता है कि वह पहले राजनीतिक दलों को सलाह देने के लिए करोड़ों रुपये लिया करते थे. उन्होंने खुद कहा है, कि अब उन्होंने सैकड़ों करोड़ रुपए लेने का काम छोड़ दिया है. अब गांव जाकर विकास फैलाने का काम कर रहे हैं. जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गया में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान यह बातें कही हैं.

चुनावी रैली में प्रशांत किशोर का बड़ा बयान:गया में चुनावी कार्यक्रम के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि करोड़ रुपए लेने का काम छोड़ दिया है. अब राजनीतिक सलाह देने का काम छोड़ दिए हैं. अब वे गांव गांव जाकर विकास फैलाने का काम कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने कई तरह की बातें भी कहीं और कहा कि जनसुराज ही ऐसी पार्टी है, जो जनता का हक दिला सकती है.

चुनावी रैली में प्रशांत किशोर का बड़ा बयान (ETV Bharat)

"जीत का मैं आपको एक फॉर्मूला बताता हूं. सैकड़ों करोड़ रुपये लेकर सलाह देने का काम छोड़ दिया है. मैंने तय किया है कि अब गांव-गांव जाकर बिहार के लोगों को सलाह देंगे."- प्रशांत किशोर, सूत्रधार, जन सुराज पार्टी

"-प्रशांत किशोर, सूत्रधार, जन सुराज पार्टी

'आधे से कम हिंदू ने बीजेपी को वोट दिया': वहीं, ओवैसी के बयान पर पीके ने कहा कि मुसलमान एक हो जाएं, लेकिन हम बता देते हैं कि पूरे देश में 80% हिंदू रहते हैं. इस बार जो लोकसभा का चुनाव हुआ उसमें बीजेपी को वोट 36% मिला है. इसका मतलब आधे से कम हिंदू ने भाजपा को वोट दिया है. हमें उस समाज का निर्माण करना है, जिसमें मुस्लिम भाइयों के साथ हिंदू समाज के लोग भी कंधे से कंधा मिलाकर चले. यदि हम सिर्फ मुसलमान मुसलमान करेंगे तो आपकी यह आबादी 20% है और हिंदू की 80%, आप हार जाएंगे. ऐसे में हमें समाज से वैसा नेता चुनना है, जो मुसलमान के साथ-साथ हिंदुओं को भी कंधे से कंधे लगाकर चल सके.
जन सुराज पहली बार लड़ रही चुनाव:प्रशांत किशोर बिहार में होने वाले उपचुनाव को लेकर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान बेलागंज में उन्होंने ये सारी बातें कहीं. बता दें कि 13 नवंबर को बिहार के चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. पहली बार पीके की जन सुराज पार्टी चुनावी मैदान में उतर रही है. प्रशांत किशोर ने चारों सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. गया के बेलागंज और इमामगंज, कैमूर के रामगढ़ और भोजपुर के तरारी में चुनाव होना है.

"किरासन तेल की बात करते हैं, जो लालटेन में डालकर जल रहा है. यह आपके बच्चों का भविष्य जला रहा है. उस लालटेन की रोशनी कहीं और जा रही है और किसी और का भविष्य बना रही है. जनसुराज ही ऐसी पार्टी है, जिसे वोट देने से रोशनी आपके घर होगी और यह होनी चाहिए."-प्रशांत किशोर, सूत्रधार, जन सुराज पार्टी

ये भी पढ़ें

रामगढ़ में गरजे प्रशांत किशोर, पीएम मोदी के 56 इंच सीना और लालू यादव के परिवारवाद पर साधा निशाना

RCP सिंह या प्रशांत किशोर कौन नीतीश को ज्यादा नुकसान पहुंचाएंगे? विस्तार में समझिए

Last Updated : Nov 2, 2024, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details